एनडीए उम्मीदवार ने किया नामांकन
विधान परिषद की खाली हुई एक सीट के लिए हो रहे उपचुनाव में एनडीए की ओर से जदयू के ललन प्रसाद ने गुरुवार को अपना नामांकन दाखिल किया.
विधान परिषद की खाली हुई एक सीट के लिए हो रहा है उपचुनाव संवाददाता, पटना विधान परिषद की खाली हुई एक सीट के लिए हो रहे उपचुनाव में एनडीए की ओर से जदयू के ललन प्रसाद ने गुरुवार को अपना नामांकन दाखिल किया. इस दौरान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी मौजूद रहे. विधानसभा सचिव के कार्यालय में जदयू नेता ललन प्रसाद ने अपना नामांकन दाखिल किया. 13 जनवरी को नामांकन का अंतिम दिन है. 14 जनवरी को नामांकन पत्रों की जांच की जायेगी. 16 जनवरी तक नाम वापसी की तिथि निर्धारित है. एक ही नामांकन होने की स्थिति में 16 जनवरी को नाम वापसी का समय खत्म हो जाने के बाद श्री प्रसाद को निर्विरोध निर्वाचित घोषित कर दिया जायेगा. एक से अधिक नामांकन होने की स्थिति में 23 जनवरी को चुनाव कराया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है