20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एकता का संदेश देने के लिए एनडीए रथ किया रवाना

एनडीए घटक दलों के प्रदेश अध्यक्षों ने राज्य भर में एनडीए कार्यकर्ताओं को एकता और आपसी सामंजस्य का संदेश देने के लिए एनडीए रथ रवाना किया.

संवाददाता, पटना एनडीए घटक दलों के प्रदेश अध्यक्षों ने राज्य भर में एनडीए कार्यकर्ताओं को एकता और आपसी सामंजस्य का संदेश देने के लिए एनडीए रथ रवाना किया. इसका मकसद 15 जनवरी से शुरू हो रहे ‘एनडीए जिलास्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन’ को लेकर कार्यकर्ताओं में बेहतर संदेश देना है. इस कार्यक्रम का आयोजन शुक्रवार को जदयू प्रदेश मुख्यालय से किया गया. इस दौरान जदयू के प्रदेश अध्यक्ष उमेश सिंह कुशवाहा, भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष डाॅ दिलीप जायसवाल, हम (से) के प्रदेश अध्यक्ष अनिल कुमार, लोजपा (आर) के प्रदेश अध्यक्ष राजू तिवारी और रालोमो के प्रदेश अध्यक्ष मदन चौधरी ने संयुक्त रूप से रथ को हरी झंडी दिखायी. इस दौरान पत्रकारों से बातचीत करते हुए जदयू के प्रदेश अध्यक्ष उमेश सिंह कुशवाहा ने कहा कि एनडीए रथ प्रत्येक जिले में जाकर हमारे कार्यकर्ताओं के बीच एकता और आपसी सामजंस्यता का संदेश पहुंचायेगा. साथ ही एनडीए कार्यकर्ता सम्मेलन को ऐतिहासिक रूप से सफल बनाने के लिए हमारे तमाम कार्यकर्ता जी-जान से जुटे हुए हैं.एनडीए को सबसे निचली इकाई तक मजबूती प्रदान करना हमारा एकमात्र उद्देश्य है. भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष डाॅ दिलीप जायसवाल ने कहा कि 15 जनवरी से ‘मिशन-2025’ का शंखनाद होगा. जिला स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन में बड़ी संख्या में हमारे एनडीए के तमाम कार्यकर्तागण शामिल होंगे. साथ ही उन्होंने कहा कि कार्यकर्ता सम्मेलन के जरिए एनडीए अपनी चट्टानी एकता का परिचय देगा और वर्ष 2025 में रिकाॅर्ड बहुमत से हमारी सरकार बनेगी. लोजपा (आर) के प्रदेश अध्यक्ष राजू तिवारी ने कहा कि वर्ष 2025 विधानसभा चुनाव में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में रिकाॅर्ड बहुमत से एनडीए जीत दर्ज करेगा. विपक्षी गठबंधन दूर-दूर तक लड़ाई में नजर नहीं आयेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें