देश के साथ-साथ बिहार को सुरक्षित रखने के लिए एनडीए की सरकार बहुत जरूरी : सम्राट चौधरी
संवाददाता,पटनाभाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सह उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने सोमवार को वैशाली लोकसभा क्षेत्र से एनडीए समर्थित लोजपा (रा) की उम्मीदवार वीणा देवी के नामांकन समारोह में शामिल हुए. इस मौके पर आयोजित आशीर्वाद सभा को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि अयोध्या में प्रभु श्रीराम की जन्मस्थली पर तो भव्य मंदिर बन गया, अब मां जानकी की जन्मस्थली पर भव्य मंदिर बनेगा. उन्होंने कहा कि लोकतंत्र की जननी वैशाली की जनता आशीर्वाद दे रही है कि गरीब के बेटे मोदी ने देश को आबाद किया है. वैशाली की जनता शांति, स्थिरता और सौहार्द चाहती है. देश के साथ-साथ बिहार को सुरक्षित रखने के लिए एनडीए की सरकार बहुत जरूरी है.
वैशाली में एनडीए उम्मीदवार वीणादेवी के नामांकन में शामिल हुए भाजपा अध्यक्ष
संवाददाता,पटनाश्री चौधरी ने कहा कि भाजपा जहां एक ओर अपनी विरासत को फिर से संरक्षित करने और उसके पुनर्निर्माण को लेकर जुटी हुई है, वहीं राजद के अध्यक्ष और उनके सुपुत्र सनातन का अपमान करने और उसको चिढ़ाने का काम कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि सावन में लालू प्रसाद कांग्रेस के नेता राहुल गांधी को मटन बनाना सीखा रहे हैं वही उनके पुत्र नवरात्रि में हेलीकॉप्टर पर मछली खा रहे हैं. उन्होंने कहा कि राजद शासनकाल में बिहार में एक लाख युवाओं को भी नौकरी नहीं मिली, जबकि नीतीश कुमार के काल मे 2020 तक 7.50 लाख लोगों को नौकरी दी गयी . उन्होंने दावा करते हुए कहा कि 2020 में हमलोगों ने 10 लाख लोगों को नौकरी देने का वादा किया था, 2025 तक 10 लाख लोगों को नौकरी दी जायेगी.
उन्होंने कहा कि देश ही नहीं बिहार में भी बुनियादी ढांचों का निर्माण तेजी से हुआ. आज बिहार में बेहतर सड़कों का निर्माण हो रहा। चार लेन, छह लेन की सड़कें बन रही है. घरों तक नल का जल पहुंचाया जा रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है