Patna: भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ दिलीप जायसवाल ने कहा कि एनडीए गठबंधन पूरी मजबूती के साथ झारखंड चुनाव लड़ेगा. सहयोगी दलों के साथ किसी भी तरह का विवाद नहीं है. मंगलवार को पार्टी कार्यालय में पत्रकारों से बातचीत में उन्होंने कहा कि बिहार उपचुनाव की तैयारी भी अच्छी तरह चल रही है. एनडीए के बीच बिहार में सीट बंटवारे को लेकर कोई विवाद नहीं है.
तेजस्वी पर बोला हमला
दिलीप जायसवाल ने आगे कहा कि इमामगंज की सीट पहले से हमारे पास है और अब बेला, तरारी, और रामगढ़ की सीटों को भी विपक्ष से छीनने के लिए हम पूरी तैयारी कर चुके हैं. पूरा विश्वास है कि हमारा प्रदर्शन इस बार भी शानदार रहेगा. तेजस्वी यादव की यात्रा पर उन्होंने कहा कि तेजस्वी यादव किस मुंह से यात्रा करेंगे? जनता उनसे सवाल करेगी कि जब विधानसभा सत्र चलता है तो वह विदेश चले जाते हैं, जब राज्य में बाढ़ आती है तो भी वह विदेश में होते हैं. अब जब चुनाव का समय है, तब जनता के बीच आकर दिखा रहे हैं.
भोजपुरी कलाकार रितेश पांडेय ने की मुलाकात
पार्टी कार्यालय में भोजपुरी कलाकार रितेश पांडेय ने भाजपा प्रदेश अध्यक्ष से मुलाकात की. रितेश भभुआ से चुनाव लड़ने की तैयारी में जुटे हैं और इसी को लेकर भाजपा अध्यक्ष से मिले. उन्होंने कहा कि आगे जो भी होगा उसे सार्वजनिक कर दिया जायेगा.
इसे भी पढ़ें: Bihar Cabinet: कोसी-मेची लिंक नदी के लिए 14.16 करोड़ रुपये मंजूर, 21644 घरों में बिजली, मोकामा में नया ITI
Job Fair: शिक्षित बेरोजगारों के लिए 22 को लगेगा नियोजन मेला, जानें किस आधार पर मिलेगा रोजगार