दिल्ली में भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा के आवास पर जुटे एनडीए के नेता

भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के आवास पर बुधवार को एनडीए के घटक दलों के नेताओं की बैठक हुई. बैठक में गृह मंत्री अमित शाह भी शामिल हुए.

By Prabhat Khabar News Desk | December 26, 2024 1:47 AM
an image

संवाददाता,पटना भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के आवास पर बुधवार को एनडीए के घटक दलों के नेताओं की बैठक हुई. बैठक में गृह मंत्री अमित शाह भी शामिल हुए. सूत्रों के मुताबिक अगले साल होने वाले दिल्ली और बिहार विधानसभा चुनाव की तैयारी को लेकर एनडीए नेताओं ने विचार विमर्श किया. बैठक में जदयू से केंद्रीय मंत्री राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह, तेलूगू देशम से चंद्रबाबू नायडू, रालोसपा के उपेंद्र कुशवाहा, केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी समेत अन्य वरिष्ठ नेता शामिल हुए. बंद कमरे में हुई बैठक में क्या निर्णय लिये गये, यह बताने को कोई भी दल तैयार नहीं हुआ. हालांकि रालोसपा नेता उपेंद्र कुशवाहा ने इतना भर कहा कि इस बैठक का कोई एजेंडा नहीं था़ गेट टुगेदर के लिए सभी दलों के नेता जुटे थे़ इधर,उधर की बातें हुइ. कोई ठोस मुद्दा पर न तो चर्चा हुई और न निर्णय हुआ. इधर, सूत्र बताते हैं कि बैठक में संसद में अंबेदकर प्रकरण को लेकर कर्नाटक में कांग्रेस की चहलकदमी और विपक्ष की रणनीति पर सभी दलों के नेताओं ने अपनी राय रखी. आने वाले दिनों में सत्ताधारी एनडीए का क्या रूख हो,इस पर भी नेताओं ने विमर्श किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version