संवाददाता,पटना बिहार को लेकर एग्जिट पोल के नजीते एनडीए के लिए नुकसानदेह बताये गये हैं. 2019 के चुनाव में जहां एनडीए को राज्य की 40 में 39 सीटें आयी थीं. वहीं, इस बार के चुनाव में एग्जिट पोल में 29 से 37 सीटें मिलती दिखाई गयी हैं. राजद का यहां खाता भी खुलता दिखाई दे रहा है. वहीं, कांग्रेस की सीटें एक से दो हो जाने की संभावना जतायी गयी है. एनडीए के भीतर भाजपा को दो से तीन सीटों का नुकसान दिखाया जा रहा है. वहीं, जदयू को पांच सीटों का नुकसान हो सकता है. रिपब्लिक इंडिया की ओर से जारी एक्जिट पोल के मुताबिक बिहार में एनडीए को 37 सीटें मिलती दिखाई गयी हैं,जबकि राजद-कांग्रेस को तीन सीटें मिलती दिखाई गयी हैं. आज तक-इंडिया टूडे एक्जिट पोल के मुताबिक बिहार में भाजपा को 13 से 15, जदयू को नौ से 11, लोजपा रामविलास को पांच और राजद को आठ सीटें मिलती दिखाई जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है