अमित शाह के साथ NDA नेताओं की बैठक में क्या हुआ? ललन सिंह, मांझी और कुशवाहा भी पहुंचे थे नड्डा के आवास

NDA Meeting News: दिल्ली में भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा के आवास पर एनडीए के नेताओं का जुटान हुआ. इस बैठक में बिहार के अलग-अलग दलों के दिग्गज भी पहुंचे थे. जानिए क्यों हुई ये बैठक...

By ThakurShaktilochan Sandilya | December 26, 2024 9:35 AM

दिल्ली में NDA के नेताओं ने एक बैठक बुधवार को की है. भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के आवास पर यह बैठक हुई. इस बैठक में गृह मंत्री अमित शाह भी शामिल हुए. जदयू, रालोसपा, हम पार्टी, तेलूगू देशम पार्टी के सीनियर नेता भी इस बैठक का हिस्सा बने. इस बैठक ने सियासी गलियारे में चर्चा तेज कर दी है कि आखिर एनडीए के अंदर क्या चल रहा है और इस बैठक का एजेंडा क्या रहा. बैठक में शामिल हुए नेताओं से इस बारे में बात करने की भी कोशिश की गयी. वहीं आगामी विधानसभा चुनावों की तैयारी को लेकर भी मंथन के कयास लगाए जा रहे हैं.

नड्डा के आवास पर एनडीए की बैठक, अमित शाह भी हुए शामिल

बुधवार को दिल्ली में जेपी नड्डा के आवास पर एनडीए की बैठक में गृह मंत्री अमित शाह के अलावे जदयू से केंद्रीय मंत्री ललन सिंह, रालोसपा के उपेंद्र कुशवाहा, हम पार्टी से केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी, तेलूगू देशम से चंद्रबाबू नायडू समेत कई वरिष्ट नेता शामिल हुए. बंद कमरे में यह बैठक हुई लेकिन कोई भी दल यह बताने को तैयार नहीं हुआ कि इस बैठक में क्या तय हुआ है.

ALSO READ: दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 में इन 6 सीटों पर जदयू की नजर, बिहार के लोगों को टिकट देगी पार्टी…

बैठक में किन मुद्दों पर चर्चा हुई?

सूत्रों के अनुसार, अगले साल दिल्ली और बिहार में विधानसभा चुनाव होना है और एनडीए नेताओं ने इसे लेकर विचार विमर्श किया है. बैठक में संसद में आंबेडकर प्रकरण को लेकर कर्नाटक में कांग्रेस की चहलकदमी और विपक्ष की रणनीति पर सभी दलों के नेताओं ने अपनी राय रखी.

उपेंद्र कुशवाहा ने बैठक को लेकर क्या कहा?

वहीं, रालोसपा नेता उपेंद्र कुशवाहा ने यह कहा कि इस बैठक का कोई एजेंडा ही नहीं था. केवल गेट-टु-गेदर के लिए सभी दलों के नेता यहां जुटे थे. इधर-उधर की कोई भी चर्चा इस बैठक में नहीं हुई है. किसी भी ठोस मुद्दे पर ना तो कुछ फैसला हुआ है और ना ही चर्चा ही हुई है.

Next Article

Exit mobile version