एनडीए प्रत्याशियों के समर्थन में जदयू प्रदेश अध्यक्ष ने किया रोड शो और जनसभा पटना़ एनडीए प्रत्याशियों के समर्थन में जदयू प्रदेश अध्यक्ष उमेश सिंह कुशवाहा ने बुधवार को रोड शो और जनसभा की. भागलपुर और अररिया लोकसभा क्षेत्रों में रोड शो के दौरान उमेश सिंह कुशवाहा के साथ सांसद मनोज तिवारी भी मौजूद रहे. वहीं कटिहार लोकसभा क्षेत्र से एनडीए प्रत्याशी दुलाल चंद्र गोस्वामी के समर्थन में जनसभा में उमेश सिंह कुशवाहा ने स्थानीय जनता से एनडीए के पक्ष में वोट देने की अपील की. उन्होंने कहा कि कटिहार के मतदाताओं ने हमेशा राजनीतिक निर्णय लेने में अपनी संवेदनशीलता और सूझबूझ का परिचय दिया है. इसलिए हमें पूरा विश्वास है कि लोकतंत्र और परिवारतंत्र की लड़ाई में यहां की जनता लोकतंत्र को चुनेगी.उमेश सिंह कुशवाहा ने कहा कि बिहार की सभी 40 लोकसभा सीटों पर एनडीए के पक्ष में एकतरफा माहौल है. एनडीए के प्रति जनता का अप्रतिम उत्साह है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में विकास काम से जनता बेहद प्रभावित है. उन्होंने कहा कि तेजस्वी प्रसाद यादव को बिहार की जनता से वोट मांगने से पहले अपने माता-पिता के कार्यकाल का हिसाब देना चाहिए. बदहाल और बीमारू राज्य बिहार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने विकास की पटरी पर दौड़ाने का काम किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है