एनडीए ने जारी किया दूसरे चरण का प्लान, भोजपुर से होगा कार्यकर्ता सम्मेलन का आगाज

NDA Bihar: एनडीए ने अब अपने कार्यकर्ता सम्मेलन के दूसरे चरण के प्लान का भी एलान कर दिया है. मंगलवार को बिहार में जिला स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन के द्वितीय चरण के कार्यक्रम की घोषणा कर दी गई है.

By Ashish Jha | January 14, 2025 1:34 PM
an image

NDA Bihar: पटना. 15 जनवरी से बिहार में एनडीए के कार्यकर्ता सम्मेलन का आगाज हो रहा है. इसकी शुरुआत बेतिया से होगी. पहले चरण में 15 तारीख से जो यात्रा शुरू होगी, वो बगहा से शुरू होने के बाद बेतिया, सीतामढ़ी और शिवहर से होते हुए आगे बढ़ेगी. एनडीए ने अब अपने कार्यकर्ता सम्मेलन के दूसरे चरण के प्लान का भी एलान कर दिया है. मंगलवार को बिहार में जिला स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन के द्वितीय चरण के कार्यक्रम की घोषणा कर दी गई है.

गया में होगा एक फरवरी को सम्मेलन

पटना में एनडीए के नेताओं ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में इस बात का एलान किया है. दूसरे चरण में छह जिलों में 27 जनवरी से एक फरवरी तक सम्मेलन होगा. इनमें भोजपुर में 27, बक्सर में 28, कैमूर में 29, रोहतास में 30, औरंगाबाद में 31 तथा गया जिले में एक फरवरी को सम्मेलन होगा. जदयू प्रदेश कार्यालय में मंगलवार को एनडीए घटक दलों के प्रदेश अध्यक्षों ने इसकी घोषणा की है. इस बैठक में शामिल बिहार बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष और नीतीश सरकार के मंत्री दिलीप जायसवाल ने कहा कि भविष्य में बिहार का विकास हो इसी कामना को लेकर इस बैठक का आयोजन किया गया है.

बिहार का विकास ही एक मात्र लक्ष्य

दिलीप जायसवाल ने बताया कि आज मकर संक्रांति का दिन है और हम लोग खरमास के बाद 15 तारीख से एनडीए के संयुक्त कार्यकर्ता सम्मेलन शुरू करने जा रहे हैं. दिलीप जायसवाल ने कहा कि एनडीए के कार्यकर्ताओं में काफी उत्साह हैं. सभी कार्यकर्ता 2025 के चुनाव के लिए तैयार बैठे हैं. दिलीप जायसवाल ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में बिहार तेजी से आगे बढ़ रहा है. विपक्ष के पास कोई मुद्दा नहीं रह गया है, वो सुबह से रात तक एक ही बात दोहराते हैं लेकिन नीतीश कुमार का ध्यान सिर्फ विकास पर है.

Also Read: Pragati Yatra: बताइये और क्या करना है… नीतीश कुमार ने जीविका दीदी से मांगा आइडिया

Exit mobile version