नमो-नीतीश के नेतृत्व में बिहार में फिर परचम लहरायेगा एनडीए: राजीव रंजन

संवाददाता, मधुबनी/पटनाजदयू के राष्ट्रीय प्रवक्ता राजीव रंजन ने रविवार को राजनगर रांटी रोड स्थित चंद्रा काम्प्लेक्स में प्रेस वार्ता में कहा है कि नमो-नीतीश के नेतृत्व में बिहार में एनडीए फिर परचम लहरायेगा. दो चरणों के चुनाव के बाद यह स्पष्ट हो गया है.

By Prabhat Khabar News Desk | April 29, 2024 1:29 AM

संवाददाता, मधुबनी/पटना

जदयू के राष्ट्रीय प्रवक्ता राजीव रंजन ने रविवार को राजनगर रांटी रोड स्थित चंद्रा काम्प्लेक्स में प्रेस वार्ता में कहा है कि नमो-नीतीश के नेतृत्व में बिहार में एनडीए फिर परचम लहरायेगा. दो चरणों के चुनाव के बाद यह स्पष्ट हो गया है. पिछली बार विपक्षी गठबंधन को ईश्वर की दया से एक सीट मिल भी गयी थी, लेकिन इस चुनाव में जनता उसका सुपड़ा साफ कर देगी. एनडीए को बिहार की 40 में से 40 सीटें अपार बहुमत से जीतने से इस बार कोई ताकत नहीं रोक सकती.

उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव एनडीए बनाम इंडी गठबंधन नहीं, बल्कि लोकतंत्र बनाम परिवारवाद के बीच हो रहा है. राजद-कांग्रेस जैसे परिवारवादियों के राज में बिहार का विकास जहां गर्त में पहुंच गया था. आज नीतीश राज में बिहार की 10.64 की विकास दर देश के विकास दर से भी अधिक है. विपक्षी दलों पर तंज कसते हुए जदयू नेता ने कहा कि बिहार के लोग खानदानी दलों से भरे इंडी गठबंधन के रग-रग से भी पूरी तरह वाकिफ हैं. वह जानते हैं कि विपक्षी गठबंधन का एकमात्र उद्देश्य सिर्फ परिवार की जमींदारी बचाने का प्रयास भर है. उन्हें पता है कि मौका मिलते ही यह लोग ऐसी लूट मचायेंगे कि देश और राज्य दोनों सैंकड़ों साल पीछे चले जायेंगे. विपक्षी दल यह जान लें कि बिहार लोकतंत्र की जननी है. परिवारवाद के माध्यम से राजशाही थोपने वाले दलों को यहां की जनता अब बख्शने के मूड में नहीं है. इस चुनाव में उन्हें आधे से अधिक सीटों पर लाज बचाने भर वोट भी नहीं मिलने वाले.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version