अगला विधानसभा चुनाव नीतीश कुमार के नेतृत्व में लड़ेगा एनडीए
जदयू संगठन में बूथ प्रभारियों की भूमिका बढ़ेगी. इसे लेकर शनिवार को नयी दिल्ली के कांस्टीट्यूशन क्लब में आयोजित राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में संगठन संबंधी सहित राजनीतिक प्रस्ताव पेश किया गया. संगठन संबंधी प्रस्ताव में कहा गया कि राष्ट्रीय कार्यकारिणी का मानना है कि वर्ष 2025 में जिन भी राज्यों में विधानसभा के चुनाव हों और हमारे उम्मीदवार चुनाव लड़ें,
संवाददाता, पटना जदयू संगठन में बूथ प्रभारियों की भूमिका बढ़ेगी. इसे लेकर शनिवार को नयी दिल्ली के कांस्टीट्यूशन क्लब में आयोजित राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में संगठन संबंधी सहित राजनीतिक प्रस्ताव पेश किया गया. संगठन संबंधी प्रस्ताव में कहा गया कि राष्ट्रीय कार्यकारिणी का मानना है कि वर्ष 2025 में जिन भी राज्यों में विधानसभा के चुनाव हों और हमारे उम्मीदवार चुनाव लड़ें, वहां के प्रत्येक बूथ के लिए पांच से दस कार्यकर्ताओं के नाम पहले से तय कर लिया जाना चाहिए. ये लोग ही प्रभारी होंगे. राज्य पार्टी के पदाधिकारी और जिला पार्टी के पदाधिकारी जब भी दौरे पर जाएं, बूथ प्रभारियों के संपर्क में रहें. पार्टी द्वारा आयोजित कार्यक्रमों में बूथ-प्रभारियों को जरूर आमंत्रित किया जाये. कार्यकारी राष्ट्रीय अध्यक्ष बनाये गये संजय झा ने कहा कि सीएम नीतीश कुमार के नेतृत्व में 2025 का विधानसभा का चुनाव लड़ा जायेगा.संजय झा ने कहा कि हाल के लोकसभा चुनाव में बिहार में हमलोगों ने 177 विधानसभा सीटों पर बढ़त हासिल की है. 2025 के विस चुनाव में हमलोग 200 से अधिक सीटों पर जीत हासिल करेंगे. पार्टी ने प्रस्ताव में कहा, क्षेत्र में जाएं मंत्री, तो इसकी जानकारी बूथ प्रभारियों को भी मिले प्रस्ताव में यह भी कहा गया कि जदयू के राज्य पदाधिकारी या मंत्री यदि किसी क्षेत्र में किसी कार्यक्रम में जाते हैं, तो इसकी सूचना बूथ प्रभारियों को भी होनी चाहिए, ताकि वे उनसे मिल सकें. इससे उनका मनोबल और उत्साह बढ़ेगा. प्रखंड, अनुमंडल, जिला स्तर पर इन बूथ प्रभारियों की बैठक अथवा प्रशिक्षण का कार्यक्रम भी आयोजित किया जा सकता है. ये चुनाव-मोर्चा के अग्रिम दस्ता के सिपाही हैं. पार्टी की जीत सुनिश्चित करने में इनकी बड़ी भूमिका होगी. पार्टी के राज्य और जिला स्तर के कोई पदाधिकारी इन बूथ प्रभारियों के निरंतर संपर्क में रहने के लिए अधिकृत किये जायेंगे. इससे उनसे प्राप्त अनुभव को वे प्रदेश अध्यक्ष अथवा अन्य पदाधिकारियों से साझा कर सकेंगे. जदयू राष्ट्रीय कार्यकारिणी की इस बैठक में देशभर से करीब एक सौ से अधिक लोग शामिल हुए. इसमें बिहार सरकार में पार्टी के तमाम मंत्री, लोकसभा और राज्यसभा के सांसद, सभी प्रदेशों के अध्यक्ष समेत राष्ट्रीय कार्यकारिणी के सदस्य शामिल थे. संजय झा ने जताया आभार संजय कुमार झा ने जदयू का राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष बनाये जाने पर ट्वीट कर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का आभार जताया है. उन्होंने ट्वीट में लिखा है कि जदयू के कार्यकारी राष्ट्रीय अध्यक्ष का महती दायित्व सौंपने के लिए मैं पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के प्रति हृदय से कोटिश: आभार प्रकट करता हूं. उन्होंने लिखा है कि मैं जदयू की राष्ट्रीय कार्यकारिणी के सभी सम्मानित नेताओं के प्रति भी दिल की गहराइयों से आभार जताना चाहता हूं कि आपने इतने बड़े दायित्व के लिए मुझ पर विश्वास जताया है. हमारे नेता ने ‘न्याय के साथ विकास’ की राजनीति के जरिये गांधी, आंबेडकर, लोहिया, जेपी और कर्पूरी जी के विचारों तथा विरासत को जिस प्रकार एक मुकाम तक पहुंचाया है, उसे आगे बढ़ाने के प्रयासों में हमें आप सभी का मार्गदर्शन और पार्टी के करोड़ों कार्यकर्ता साथियों का स्नेह, समर्थन व सहयोग निरंतर प्राप्त होगा. इस आशा और विश्वास के साथ मैं नयी जिम्मेदारी का पूरी निष्ठा एवं समर्पण के साथ निर्वाह करने के लिए संकल्पित हूं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है