17.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Mission 2025: नए साल में NDA शुरू करेगा अभियान, बिहार विधानसभा चुनाव के लिए हर जिले में होगा कार्यक्रम

Mission 2025: वर्ष 2025 में होने वाले बिहार विधानसभा चुनाव के लिए एनडीए ने तैयारी शुरू कर दी है. इसके लिए 15 जनवरी से सभी जिलों में संयुक्त कार्यकर्ता मिलन समारोह आयोजित किया जाएगा.

Mission 2025: बिहार में आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर एनडीए ने तैयारियां तेज कर दी हैं. सोमवार को एनडीए के पांचों घटक दलों के प्रदेश अध्यक्षों ने जेडीयू कार्यालय में संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस की. जहां सभी दलों के प्रदेश अध्यक्षों ने मिलकर राज्यव्यापी संयुक्त कार्यकर्ता मिलन अभियान का ऐलान किया. इस अभियान का पहला चरण 15 जनवरी को बगहा से शुरू होगा और 25 फरवरी तक चलेगा.

225 सीटों का लक्ष्य, सभी स्तरों पर सक्रियता

इस अभियान के जरिए एनडीए ने 225 सीटों का लक्ष्य हासिल करने की रणनीति बनाई है. जिला स्तर पर होने वाली इन बैठकों में सभी पांच घटक दलों भाजपा, जदयू, लोजपा (आर), हम और रालोसपा के जिला, प्रखंड और पंचायत स्तरीय कमेटी के पदाधिकारी भाग लेंगे. इस दौरान कार्यकर्ताओं को आगामी चुनाव के लिए प्रेरित किया जाएगा और एकजुटता का संदेश दिया जाएगा. बूथ स्तर तक सभी दलों के बीच समन्वय स्थापित करने का काम किया जाएगा.

प्रथम चरण की शुरुआत बगहा से

संयुक्त कार्यकर्ता बैठक का पहला चरण 15 जनवरी को बगहा से शुरू होगा. इसके बाद राज्य के अन्य जिलों में यह अभियान चलाया जाएगा. सभी जिलों में होने वाली बैठकों में पांचों दलों के प्रदेश अध्यक्ष अपनी उपस्थिति दर्ज कराएंगे और कार्यकर्ताओं का मार्गदर्शन करेंगे. इस दौरान हर गांव में 2005 से पहले के बिहार और 2005 के बाद के बिहार पर आधे घंटे की फिल्म दिखाई जाएगी.

कार्यकर्ताओं का सक्रिय करने के लिए उठाया गया कदम

इस दौरान जेडीयू के प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा और बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने कहा कि ये बैठकें संगठन को मजबूत करने और कार्यकर्ताओं को सक्रिय करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है. इस दौरान बूथ स्तर से लेकर पंचायत स्तर तक कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे. इसमें एनडीए के घटक दलों की नीतियों और योजनाओं पर चर्चा होगी और सरकार की उपलब्धियों को लोगों तक पहुंचाने की रूपरेखा तैयार की जाएगी.

Also Read : 19-20 दिसंबर को पटना में होगा ‘बिहार बिजनेस कनेक्ट’ सम्मेलन, सरकार को निवेश प्रस्ताव मिलने की उम्मीद

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें