सूबे के सभी चालीस सीटों पर एनडीए की होगी जीत: विधान पार्षद संजय सिंह
सूबे के सभी चालीस सीटों पर एनडीए की जीत सुनिश्चित है और नयी उड़ान के साथ नरेंद्र मोदी तीसरी बार देश के प्रधानमंत्री बनेंगे
मसौढ़ी. पूरे सूबे में एनडीए की आंधी नहीं तूफान बह रहा है. सूबे के सभी चालीस सीटों पर एनडीए की जीत सुनिश्चित है और नयी उड़ान के साथ नरेंद्र मोदी तीसरी बार देश के प्रधानमंत्री बनेंगे. उक्त बातें गुरुवार को धनरूआ प्रखंड के कोसुत गांव में एनडीए प्रत्याशी रामकृपाल यादव के पक्ष में चुनावी सभा को संबोधित करते हुए कहा. उन्होंने उपस्थित लोगों से रामकृपाल यादव के पक्ष में मतदान कर सूबे की विकास गति को और तेज करने में सहयोग की अपील की. विधान पार्षद मसौढ़ी प्रखंड के डेवां समेत अन्य गांवों में जाकर लोगों से संपर्क कर रामकृपाल यादव के पक्ष में मतदान करने की अपील की. मौके पर राजीव कुमार सिंह उर्फ राजू सिंह, उमेश सिंह, रिशु सिंह, राजीव रंजन सिंह, विनोद कुमार सिंह, संजय सिंह, टुनटुन सिंह, मनोज कुमार, रणजीत सिंह, कौशल सिंह, काशी सिंह, उपेंद्र सिंह समेत अन्य गण्यमान्य लोग मौजूद थे. उधर, तेजस्वी यादव के द्वारा हेलीकाप्टर में दो सौ चुनावी सभा पूरा करने के उपलक्ष्य में केक काटे जाने को लेकर विधान पार्षद ने कहा कि उन्हें विरासत में राजनीति मिली है. जिसे विरासत में राजनीति मिलती है उन्हें पहले तो अच्छा लगता ही है, बाद में आने वाला समय उनके लिये कठिन होता है. तेजस्वी यादव को नौंवी फेल कहते हुए उन्होंने कहा कि पढ़े लिखे होते तो कुछ बात कही जा सकती थी, लेकिन जो पढ़े लिखे नहीं है उनकी संस्कृति भी इसी तरह का होती है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है