15 से शुरू होगा एनडीए का कार्यकर्ता सम्मेलन

आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर एनडीए 15 जनवरी से 25 फरवरी तक पांच चरणों में सभी पांच घटक दलों के कार्यकर्ताओं का जिलास्तरीय सम्मेलन करेगा.

By Prabhat Khabar News Desk | December 21, 2024 1:38 AM
an image

एनडीए घटक दलों के सभी प्रदेश अध्यक्ष होंगे सम्मेलन में शामिल संवाददाता, पटना आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर एनडीए 15 जनवरी से 25 फरवरी तक पांच चरणों में सभी पांच घटक दलों के कार्यकर्ताओं का जिलास्तरीय सम्मेलन करेगा. इसमें एनडीए में शामिल सभी पांच घटक दलों के प्रदेश अध्यक्ष शामिल होंगे. इसे लेकर शुक्रवार को बैठक का आयोजन जदयू प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा के निवास पर हुआ. इस बैठक में एनडीए के सभी घटक दलों के प्रदेश अध्यक्ष और प्रमुख नेता मौजूद रहे. बैठक में 15 जनवरी से बड़े अभियान की शुरुआत करने पर रूपरेखा तय की गयी. बैठक के बाद जदयू प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा ने बताया कि ””2025 फिर से नीतीश”” को साकार करने के लिए रणनीति तय की गयी. इसे लेकर बैठक में एनडीए के सभी पांचों दलों के घटक दलों प्रदेश अध्यक्ष मौजूद रहे. 15 जनवरी से पूरे राज्य में एनडीए के कार्यकर्ताओं की अहम बैठक होगी.उन्होंने कहा कि वर्ष 2025 में नीतीश कुमार ही एनडीए के नेता होंगे. उनके नेतृत्व में चुनाव लड़ा जाएगा और वही मुख्यमंत्री का चेहरा भी होंगे. बैठक के बाद भाजपा के बिहार प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने कहा कि 15 जनवरी से सभी जिलों में एनडीए के घटक दलों का कार्यकर्ता सम्मेलन होगा. इसमें पंचायत स्तर से लेकर जिला स्तर तक के पांचों दल के कार्यकर्ता शामिल होंगे. प्रदेश अध्यक्षों की बैठक में उसकी विस्तृत रूपरेखा तय करने पर चर्चा की गयी. सभी ने एक स्वर में बूथ स्तर तक एनडीए गठबंधन को सशक्त करने और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में ‘मिशन-2025 और लक्ष्य-225’ की सफलता पर जोर दिया. बैठक में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सह मंत्री डाॅ दिलीप जायसवाल, हम(से) के प्रदेश अध्यक्ष डाॅ अनिल कुमार, लोजपा (आर) के प्रदेश अध्यक्ष राजू तिवारी और रालोमो पार्टी की ओर से बतौर प्रतिनिधि सुभाष चंद्रवंशी शामिल हुए.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version