हेलीकॉप्टर में तेजस्वी और मुकेश सहनी के बीच संवाद
राजद नेता तेजस्वी यादव ने कहा है कि देश में इंडिया गठबंधन को 300 से अधिक सीटें मिलेंगी. सीटें 325 तक हो सकती हैं. पहले लोग कह रहे थे कि यूपी में एनडीए एकतरफा है, अब वहां इंडिया गठबंधन लड़ाई में आ गया है. बिहार में तो एनडीए शांत हो गया है. राजद नेता तेजस्वी ने यह बातें चुनावी यात्रा में हेलीकॉप्टर में अपने सहयोगी नेता मुकेश सहनी से चर्चा के दौरान रविवार को कहीं हैं. दोनों नेताओं ने अपने-अपने ऑफिशियल एक्स हैंडल पर यह बातें साझा की हैं. वीआइपी नेता सहनी ने इस दौरान कहा कि यूपी में तो एनडीए को 35-40 सीटें ही मिलेंगी. उनसे सहमति जताते हुए तेजस्वी यादव ने कहा कि इंडिया गठबंधन मजबूती से उभर रहा है. तेजस्वी ने कहा कि जनता अब आगे-आगे है. वह भाजपा को हटाना चाहती है. सहनी ने बात आगे बढ़ाते हुए कहा कि भाजपा उत्तर-पूर्व में है न दक्षिण में. बिहार में तो हम मजबूत हैं.
बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने कहा कि हमारे 17 माह के कामकाज से जनता को हम पर भरोसा है. केंद्र सरकार से लोग ऊब चुके हैं. उनका वही थकाऊ और पकाऊ भाषण चल रहा है. दरअसल लोग कुछ नया चाहते हैं. लोग परिवर्तन चाहते हैं. कहा कि अब तो जनता आगे-आगे है. वे भाजपा को हटाना चाहते हैं. अब लोग दंगा-फसाद नहीं चाहते हैंं. भाजपा के नफरत वाले एजेंडा सब समझ चुके हैं. कहा कि हमारी सभाओं में महिला और नौजवानों आगे आ रहे हैं. नौजवान जोश में हैं. 40-45 डिग्री सेल्सियस तापमान में लोग हमारी सभाओं में आ रहे हैं. इसी दौरान मुकेश सहनी ने कहा कि रोजगार की बात की वजह से ऐसा हो रहा है. खासतौर पर हम लोगों की एक लाख वाली योजना उन्हें आकर्षित कर रही है. आखिर मोदी पहले की तरह रोजगार की बात पर भाषण क्यों नहीं दे रहे हैं. कहा कि भाजपा की सभा में 300-400 लोग आ रहे हैं. तेजस्वी ने कहा कि मैं आज तक 177-180 के बीच सभाएं कर चुका हूं.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है