Loading election data...

एनडीआरएफ ने पटना एयरपोर्ट पर चलाया कोरोना वायरस पर जागरूकता कार्यक्रम

पटना एयरपोर्ट पर कोरोना वायरस पर जागरूकता कार्यक्रम awareness program on corona virus at Patna Airport

By Rajat Kumar | March 7, 2020 5:55 PM

पटना : राजधानी के जय प्रकाश नारायण एयरपोर्ट पर एनडीआरएफ की एक टीम कोरोना वायरस पर एक जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया. करोना वायरस से बचाव हेतु अपनाये जाने वाले सुरक्षात्मक उपायों पर आधारित इस जागरूकता कार्यक्रम में पटना एयरपोर्ट एवं सीआईएसएफ के कार्मिकों ने भाग लिया.

कमान्डेंट विजय सिन्हा ने बताया कि एनडीआरएफ बल मुख्यालय नई दिल्ली के निर्देश पर 9 बटालियन एनडीआरएफ बिहटा की टीमों द्वारा बिहार और झारखण्ड राज्यों में कोरोना वायरस पर लगातार जागरूकता कार्यक्रम चलाये जा रहे हैं. जागरूकता कार्यक्रम में कोरोना वायरस से बचाव हेतु सुरक्षात्मक उपायों को प्रेजेंटेशन तथा डेमोंस्ट्रेशन के माध्यम से बताया गया.

एनडीआरएफ की टीम ने जागरूकता कार्यक्रम में बताया कि अफवाहों से घबड़ाये नहीं और ना ही अफवाहों पर ध्यान दें. सरकारी संस्थाओं द्वारा जारी किए जा रहे एडवाइजरी को ध्यान से पढ़ें तथा उसका पालन करें. सुरक्षात्मक उपाय से इस महामारी से बचा जा सकता है. ध्यान दें खाँसते अथवा छींकते समय अपने मुँह एवं नाक को टीसु पेपर अथवा कोहनी से जरूर ढकें. अपना चेहरा खासकर नाक-कान अथवा आँख को छुने से पहले साबुन एवं पानी से हाथों को अच्छी तरह से धोयें और मास्‍क का इस्‍तेमाल करें. किसी व्‍यक्ति से बात करते समय कम से कम एक मीटर की दूरी बनाये रखें। भीड़ वाली जगहों पर जाने से बचें. कार्यक्रम के दौरान प्रतिभागियों को मास्‍क एवं बचाव सूट पहनने का तरीका भी बताया गया.

Next Article

Exit mobile version