छह जिलों में एनडीआरएफ की टीम तैनात

नडीआरएफ की टीम ने भागलपुर, सुपौल, गोपालगंज, पटना, भोजपुर, पूर्वी चंपारण में बाढ़ राहत-बचाव में काम को शुरू कर दिया है.

By Prabhat Khabar News Desk | September 20, 2024 1:03 AM

पटना एनडीआरएफ की टीम ने भागलपुर, सुपौल, गोपालगंज, पटना, भोजपुर, पूर्वी चंपारण में बाढ़ राहत-बचाव में काम को शुरू कर दिया है. विगत कुछ दिनों से गंगा सहित अन्य नदियों में हुई बढ़ोतरी के बाद एनडीआरएफ व एसडीआरएफ की टीम में शामिल जवान राहत-बचाव का काम कर रहे है. एनडीआरएफ के मुताबिक सबसे अधिक भागलपुर में बाढ़ के कारण राहत-बचाव का काम चल रहा है. कुछ दिनों में आजतक 20 से अधिक शव को रेस्क्यू किया है. वहीं, बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों से हजारों की संख्या में लोगों को सुरक्षित जगहों पर पहुंचाया गया है. हर टीम में 30 से अधिक लोग शामिल है, जो बाढ़ प्रभावित इलाकों की रेकी करने के साथ बचाव का काम कर रहे है. दूसरी ओर जिलों में तैनात एसडीआरएफ की टीम भी बाढ़ प्रभावित इलाकों में काम कर रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version