संवाददाता,पटना उद्योग विभाग शुक्रवार 31 अगस्त को राज्य के सभी जिलों में कैंप आयोजित करेगा. इस कैंप में पीएमइजीपी ,पीएमएफएमइ और पीएम विश्वकर्मा योजना की समीक्षा की जायेगी. इन योजनाओं के लक्ष्य को हासिल करने के लिए जरूरी कदम उठाये जायेंगे. साथ ही इस दौरान संबंधित योजनाओं के अधिक से अधिक लाभार्थियों को ऋण की स्वीकृति एवं वितरण का प्रबंध भी करेंगे. कैंप में जिला पदाधिकारी, उद्योग विभाग के वरीय पदाधिकारी, जीविका के वरीय पदाधिकारी और बैंकों के वरीय पदाधिकारी उपस्थित रहेंगे. आधिकारिक जानकारी के अनुसार 17 जिलों में यह कार्यक्रम सुबह 11 बजे से और शेष जिलों में दोपहर दो बजे से उद्योग विभाग एवं बैंकों के मुख्यालय स्तरीय वरीय पदाधिकारी की उपस्थिति में लगाये जायेंगे. इस आशय की जानकारी विभाग के निदेशक ने जारी की है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है