संवाददाता, पटना
केंद्रीय मंत्री बनने के बाद पहली बार सोमवार को पटना पहुंचे जीतनराम मांझी का पार्टी कार्यकर्ताओं ने स्वागत किया. ढोल, नगाड़े, फूल-माला और पटाखों से उनकी आगवानी की. इस दौरान श्री मांझी ने कहा कि विभाग का पदभार ग्रहण करने के बाद अधिकारियों के साथ समीक्षा की है. बहुत जल्द ही पूरे देश में हर स्तर पर मध्यम एवं सूक्ष्म उद्योग का विस्तार होगा. उन्होंने कहा कि बिहार में एमएसएमइ के तहत उद्योग लगाये जायेंगे. इससे युवाओ को रोजगार मिलेगा. उन्होंने कहा कि अब पांच साल तक विपक्ष को कोई काम नहीं रह गया है. वे राज्य सरकार व केंद्र सरकार पर बेबुनियादी आरोप लगा रहे हैं. मौके पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष पूर्व मंत्री अनिल कुमार, मुख्य राष्ट्रीय प्रवक्ता श्याम सुंदर शरण, कमाल परवेज, मनोज कुमार सिन्हा, विजय यादव, गीता पासवान, आकाश कुुमार, भीम सिंह, श्रवण कुमार, अनिल कुमार, रामविलास प्रसाद, सुनीता अशोक, रघुवीर मोची आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है