9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कैंपस : राष्ट्रीय स्तर के शैक्षणिक संस्थानों के साथ संयुक्त रूप से शोध करने की आवश्यकता : शरद कुमार यादव

भारतीय विश्वविद्यालय संघ की ओर से 98वें वार्षिक सम्मेलन हैदराबाद में आयोजित किया गया. इसमें आर्यभट्ट ज्ञान विश्वविद्यालय, पटना के कुलपति प्रो शरद कुमार यादव ने भी चर्चा की.

संवाददाता, पटना भारतीय विश्वविद्यालय संघ की ओर से 98वें वार्षिक सम्मेलन हैदराबाद में आयोजित किया गया. इसमें आर्यभट्ट ज्ञान विश्वविद्यालय, पटना के कुलपति प्रो शरद कुमार यादव ने पटना में प्रस्तावित विभिन्न शैक्षणिक गतिविधियों के बारे में भी चर्चा की. उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय स्तर के शैक्षणिक संस्थानों के साथ जुड़ कर संयुक्त रूप से शोध और शिक्षण कार्य पर जोर देने की आवश्यकता है. इसके साथ ही एक-दूसरे द्वारा किये गये शोध को साझा किया जाना चाहिए. विश्वविद्यालय के सभी पाठ्यक्रमों को अद्यतन करते हुए रोजगारोन्मुखी बनाने, डिमांड बेस्ड पाठ्यक्रमों का डिजाइन तैयार करने की दिशा में कार्य करने की बात कही. उन्होंने कहा कि विश्वविद्यालय का मुख्य उद्देश्य विभिन्न विषयों पर शोध करना है और इसे सरल भाषा में जनसामान्य तक पहुंचाना है. सभी वर्गों के लिए विश्वविद्यालय का द्वार खुला रखा जाना चाहिए. विश्वविद्यालय अंतर्गत शोध केंद्रों में राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय स्तर के गुणवत्ता वाले शोध किये जाने का प्रयास किया जाना चाहिए. सम्मेलन में देश के विभिन्न विश्वविद्यालयों के लगभग 500 से अधिक कुलपतियों ने ऑनलाइन व ऑफलाइन मोड में हिस्सा लिया. इस सम्मेलन में मुख्य रूप से भारत नॉलेज सिस्टम का लक्ष्य हासिल करना, एनइपी 2020 को सफल रूप से कार्यान्वित करना, उच्च शिक्षा प्रणाली को अधिक जीवंत और समावेशी बनाना आदि विषयों पर विस्तृत चर्चा की गयी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें