13.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार में भाकपा को मजबूत करने की जरूरत : डी राजा

भाकपा का शताब्दी समारोह और पूर्व महासचिव एबी बर्द्धन की पुण्यतिथि मनायी गयी

भाकपा का शताब्दी समारोह और पूर्व महासचिव एबी बर्द्धन की पुण्यतिथि मनायी गयी संवाददाता, पटना भाकपा का शताब्दी वर्ष समारोह और भाकपा के पूर्व राष्ट्रीय महासचिव एबी बर्द्धन की 10वीं पुण्यतिथि गुरुवार को जनशक्ति परिसर में मनायी गयी. कार्यक्रम की शुरुआत झंडोत्तोलन, शहीदों के याद में बनाये गये शहीद बेदी, पार्टी संस्थापकों और पूर्व महासचिव की तस्वीर पर पुष्पांजलि के साथ हुई. भाकपा के राष्ट्रीय महासचिव डी राजा ने कहा कि भाकपा का इतिहास संघर्ष और शहादत का है. उन्होंने कहा कि केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने बाबा साहेब आंबेडकर का अपमान किया है. उन्हें इस्तीफा देना चाहिए. भाकपा को बिहार में फिर से मजबूत करना होगा, ताकि केंद्र से सांप्रदायिक भाजपा सरकार को सत्ता से हटाया जा सके. भाकपा के राष्ट्रीय सचिव नागेंद्र नाथ ओझा ने कहा कि पार्टी का इतिहास गौरवशाली है. देश में कल्याणकारी योजनाओं को लागू कराने में भाकपा की महत्वपूर्ण भूमिका रही है. केंद्र सरकार देश को फासीवादी रास्ते पर ले जा रही है. मौके पर राज्य सचिव राम नरेश पांडेय, राज्य सचिव मंडल सदस्य जानकी पासवान, रामचंद्र महतो, ओमप्रकाश नारायण, प्रमोद प्रभाकर, संजय कुमार, अजय कुमार सिंह, विजय नारायण मिश्र, मिथिलेश कुमार झा, विधायक रामरतन सिंह, संचालन राज्य सचिव मंडल सदस्य रामबाबू कुमार ने भी संबाेधित किया. कार्यक्रम में बिहार में भाकपा के ‘उदय ’और ‘विकास’ पुस्तक का विमोचन किया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें