‘नीतीश कुमार फ्रंट फुट की राजनीति करते हैं.. वो कन्फ्यूज नहीं’ जदयू ने दिया राजद सांसद मनोज झा को जवाब
बिहार में सियासी पारा चढ़ा हुआ है. राजद और जदयू के बीच खटरपटर की आशंका जतायी जा रही है. वहीं गठबंधन पर भी अब खतरा मंडराता दिख रहा है. इस बीच राजद ने नीतीश कुमार को कंफ्यूजन दूर करने का आग्रह किया तो जदयू ने पलटवार किया है.
बिहार का सियासी पारा चढ़ा हुआ है. राजद और जदयू के बीच खटर-पटर की आशंका गुरुवार से दिख रही है. गुरुवार को एनडीए और महागठबंधन के घटक दलों के नेताओं की गतिविधियों को देखकर ये कयास लगाए जाने लगे हैं कि बिहार की सियासत में फिर एकबार कुछ बड़ा उलटफेर होने वाला है. हालांकि सीएम हाउस और राबड़ी आवास में बैठकों के दौर के बीच भी गुरुवार को जदयू और राजद के नेताओं ने कैमरे के सामने ऑल इज वेल ही कहा. लेकिन शुक्रवार को दोनों दलों के नेता आमने-सामने हो गए और अब हमले शुरू हो गए हैं.
राजद ने नीतीश कुमार से किया सवाल
गुरुवार को बिहार का राजनीतिक तापमान अचानक बढ़ गया. पूरे दिन सियासी अटकलें तेज रहीं. बैठकों का दौर पटना से दिल्ली तक जारी रहा. वहीं शुक्रवार को गणतंत्र दिवस पर अलग-अलग जगहों पर झंडोत्तोलन किया गया. गणतंत्र दिवस समारोह में भी राज्यपाल, सीएम व डिप्टी सीएम शामिल हुए. लेकिन शाम ढलते ही फिर एकबार राजनीति गरमाने लगी. पहली बार राजद की ओर से सख्त बयान सामने आया जब राजद के सांसद मनोज झा ने नीतीश कुमार को स्थिति स्पष्ट करने की सलाह दे दी. उन्होंने कहा कि गठबंधन के मुखिया नीतीश कुमार से आग्रह है कि आज शाम तक स्थिति स्पष्ट करें.
Also Read: बिहार में सियासी हलचल के बीच तेजस्वी यादव पर पहली बार बोले नीतीश कुमार, राजभवन में सीएम ने दिया बयान..
जदयू ने दिया मनोज झा को जवाब..
वहीं राजद सांसद मनोज झा के इस बयान पर जदयू ने भी पलटवार किया है. जदयू नेता नीरज कुमार ने कहा कि हमारे नेता को कहा गया कि वो कन्फ्यूजन दूर करें. तो हमने कहा कि नीतीश कुमार कभी कन्फ्यूजन की राजनीति नहीं किए हैं. उन्होंने हमेसा फ्रंट फुट यानी सीधा राजनीत किया है. जिनके मन में कंफ्यूजन हैं वो जानें. हमारे मन में कोई कन्फ्यूजन नहीं है.
VIDEO | "It is being said that our leader (Nitish Kumar) should clear the confusion. I would like to say that Nitish Kumar was never any confusion, and he has always played on front foot in politics," says JD(U) leader Neeraj Kumar when asked about Bihar CM Nitish Kumar's return… pic.twitter.com/fuTVNzdgaX
— Press Trust of India (@PTI_News) January 26, 2024
मनोज झा का क्या था बयान..
बिहार में गुरुवार से ही सियासी ग्रहण लगता दिख रहा है. अब राजद की ओर से भी ऐसा बयान सामने आया है जिसने तय कर दिया है कि महागठबंधन में सबकुछ ठीक नहीं चल रहा. लालू यादव के करीबी राज्यसभा सांसद मनोज झा ने शुक्रवार को पत्रकारों से बातचीत में कहा कि उनके नेता तेजस्वी यादव कई जगहों पर झंडोत्तोलन के लिए गए. उन्होंने कहा कि गठबंधन के लिए संशय बना हुआ है. जिससे सबपर असर पड़ रहा है. मनोज झा ने कहा कि माननीय मुख्यमंत्री भी ये देख रहे हैं तो उनसे आग्रह है कि आज शाम तक स्थिति स्पष्ट कर दें. वहीं राजद सांसद के अल्टीमेटम पर जदयू ने भी पलटवार किया और नीरज कुमार ने नीतीश कुमार को राजनीति में फ्रंट फुट पर खेलने वाला बल्लेबाज कहा. उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार कन्फ्यूज नहीं रहते हैं.