कैंपस : नीट : स्ट्रे वैकेंसी के लिए राज्य काउंसेलिंग अधिकारियों से मांगी गयी एडमिशन लिस्ट

मेडिकल काउंसलिंग कमेटी (एमसीसी) ने नीट यूजी काउंसेलिंग के स्ट्रे-वैकेंसी राउंड के लिए सभी राज्य काउंसेलिंग अधिकारियों से 25 अक्तूबर तक एडमिशन का डाटा मांगा है

By Prabhat Khabar News Desk | October 23, 2024 8:25 PM
an image

संवाददाता, पटना मेडिकल काउंसलिंग कमेटी (एमसीसी) ने नीट यूजी काउंसेलिंग के स्ट्रे-वैकेंसी राउंड के लिए सभी राज्य काउंसेलिंग अधिकारियों से 25 अक्तूबर तक एडमिशन का डाटा मांगा है. परामर्श समिति ने कहा कि रिक्त पदों का दौर शुरू होने से पहले ऐसे विद्यार्थियों को छांटना अनिवार्य है, जो कहीं एडमिशन ले चुके हैं. इसलिए, सभी राज्य परामर्श अधिकारियों से 25 अक्तूबर शाम पांच बजे तक एमसीसी द्वारा प्रदान किये गये पोर्टल पर अब तक आयोजित सभी राउंड के शामिल उम्मीदवारों का डाटा साझा करना होगा. ताकि राज्य के कॉलेजों में सीट रखने वाले उम्मीदवारों को एमसीसी द्वारा आयोजित अखिल भारतीय यूजी काउंसेलिंग के स्टे वैकेंसी राउंड की सीट प्रोसेसिंग से पहले बाहर कर दी जाये. एमसीसी नीट यूजी काउंसेलिंग स्ट्रे-वैकेंसी राउंड में वे अभ्यर्थी जो अखिल भारतीय कोटा या राज्य कोटा में कोई सीट नहीं रखते हैं, वे एमसीसी द्वारा आयोजित की जाने वाली नीट यूजी काउंसेलिंग के रिक्त पदों के लिए आयोजित राउंड में भाग लेने के पात्र होंगे. इसमें जो अभ्यर्थी रिक्तियों के दौर में आवंटित सीट पर शामिल नहीं होंगे, उनकी सुरक्षा राशि जब्त कर ली जायेगी तथा ऐसे अभ्यर्थियों को अगले वर्ष के लिए नीट परीक्षा देने से वंचित कर दिया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version