अब DLEd Exam के दौरान चार लड़कियां समेत 9 मुन्नाभाई पकड़ाया, फर्जी तरीके से दे रहे थे परीक्षा

DLEd Exam 2021: कंकड़बाग थानाध्यक्ष रविशंकर सिंह ने बताया कि मामला दर्ज कर लिया गया है और सभी को जेल भेजा जायेगा. उन्होंने बताया कि पकड़े गये सभी मूल परीक्षार्थियों के बदले में परीक्षा में बैठे थे.

By Prabhat Khabar News Desk | September 21, 2021 4:44 PM

कंकड़बाग थाना इलाके में स्थित रघुनाथ बालिका उच्च विद्यालय में आयोजित डिप्लोमा इन एलीमेंट्री एजुकेशन (DLEd) की परीक्षा में मूल परीक्षार्थियों के बदले परीक्षा देते हुए चार लड़कियों समेत नौ मुन्ना भाई को पकड़ लिया गया. इन सभी को कंकड़बाग थाना पुलिस के हवाले कर दिया गया है.

इसके साथ ही इन सभी फर्जी परीक्षार्थियों के साथ ही मूल परीक्षार्थियों के खिलाफ कंकड़बाग थाने में प्राथमिकी दर्ज की जायेगी. कंकड़बाग थानाध्यक्ष रविशंकर सिंह ने बताया कि मामला दर्ज कर लिया गया है और सभी को जेल भेजा जायेगा. उन्होंने बताया कि पकड़े गये सभी मूल परीक्षार्थियों के बदले में परीक्षा में बैठे थे. ये सभी मूल परीक्षार्थियों के करीबी रिश्तेदार हैं और परीक्षा पास कराने के लिए उनकी जगह पर बैठे थे. उन्होंने बताया कि इन सभी परीक्षार्थियों ने मूल एडमिट कार्ड में लगे फोटो से मिलान नहीं होने के कारण पकड़ा गया है.

एक फर्जी परीक्षार्थी बच निकली- जानकारी के अनुसार रघुनाथ बालिका उच्च विद्यालय स्थित परीक्षा केंद्र पर वीक्षक को एक लड़की पर शक हुआ और उसने पूछताछ भी की. लेकिन परीक्षा लेने के क्रम में वे भूल गये. इसी बीच लड़की कुछ करने के लिए बाहर निकली और वापस नहीं आयी. इसके बाद वीक्षक को शक हुआ और उन्होंने परीक्षा केंद्र पर मौजूद मजिस्ट्रेट को जानकारी दी.

इसके बाद परीक्षार्थियों के एडमिट कार्ड की जांच शुरू हो गयी. इसमें चार लड़की और पांच लड़के की तस्वीर एडमिट कार्ड में दिये गये तस्वीर से मिलान नहीं हुआ. इसके बाद पूछताछ में सारी बातें सामने आ गयी कि वे लोग दूसरे के बदले में परीक्षा देने के लिए पहुंचे थे. इसके बाद तुरंत ही कंकड़बाग थाने की पुलिस को बुलाया गया और उनके हवाले कर दिया गया.

करीबी रिश्तेदार व जान-पहचान वाले हैं मुन्ना भाई- परीक्षा को पास कराने के लिए परीक्षा केंद्र पर पहुंचे अधिकांश मुन्ना भाई मूल परीक्षार्थियों के करीबी रिश्तेदार व जान-पहचान वाले हैं. हालांकि इसमें से दो ऐसे हैं, जिन्होंने परीक्षा पास कराने के लिए दस से 20 हजार की रकम ली थी. पुलिस इस मामले में यह जांच कर रही है कि ये लोग किसी सेटर गिरोह से तो जुड़े हुए नहीं हैं, जिसने परीक्षा पास कराने का ठेका ले रखा था.

Also Read: Bihar News: संपत्ति विवाद में 16 साल के युवक को जिंदा जला दिया, दो साल पहले हो चुकी है बहस की हत्या

Next Article

Exit mobile version