NEET: बिहार के इस मेडिकल कॉलेज में अब एमबीबीएस में 200 सीटों पर होगा दाखिला

पीएमसीएच के प्रिंसिपल डॉ प्रो विद्यापति चौधरी ने कहा कि फैकल्टी की कमी के चलते एनएमसी ने कॉलेज पर चार लाख रुपये का जुर्माना लगाया है.

By RajeshKumar Ojha | June 25, 2024 10:22 PM
an image

NEET. नेशनल मेडिकल कमीशन (एनएमसी) ने पटना मेडिकल कॉलेज की वर्ष 2024-25 सत्र में एमबीबीएस की 200 सीटों पर ही दाखिले की अनुमति दी है. हालांकि कुछ मानकों की कमी को देखते हुए चार लाख रुपये का जुर्माना भी लगाया है. जुर्माने की राशि का सात दिनों में भुगतान करना होगा. एनएमसी ने कॉलेज में फैकल्टी डॉक्टरों की कम हाजिरी सहित कई कमियों को देखते हुए यह जुर्माना लगाया है.

साथ ही सुधार के लिए कुछ महीने की मोहलत दी है. इसके साथ ही अगले सत्र में एमबीबीएस की पढ़ाई के संचालन की अनुमति भी दी है. मालूम हो कि पीएमसीएच समेत प्रदेश के सभी सरकारी मेडिकल कॉलेज एनएमसी की गाइडलाइन के अनुसार संचालित होते हैं. टीम की ओर से इसमें बेहतरी के लिए समय-समय पर जांच की जाती है.

विभाग को लिखेंगे पत्र, प्रिंसिपल

पीएमसीएच के प्रिंसिपल डॉ प्रो विद्यापति चौधरी ने कहा कि फैकल्टी की कमी के चलते एनएमसी ने कॉलेज पर चार लाख रुपये का जुर्माना लगाया है. जानकारी के लिए कॉलेज प्रशासन की ओर से स्वास्थ्य विभाग को पत्र लिखा जायेगा. वहीं, एनएमसी जिन मानकों को पूरा करने के लिए कहा है, उन्हें जल्द ही पूरा करने की दिशा में काम किया जायेगा. हालांकि, सीटों की संख्या कम नहीं हुई है. 200 सीटों पर ही अगले सत्र में भी एमबीबीएस में दाखिला होगा.

Exit mobile version