नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) ने नीट 2021 का एडमिट कार्ड मंगलवार को जारी कर दिया है. मेडिकल कॉलेजों में एमबीबीएस व डेंटल यूजी कोर्स में एडमिशन के लिए नीट 12 सितंबर को दो बजे दोपहर से शाम पांच बजे तक आयोजित की जायेगी. परीक्षा 202 शहरों के 3862 केंद्रों पर होगी. इस बार 16 लाख से ज्यादा उम्मीदवारों ने आवेदन किया है.
एडमिट कार्ड nta.ac.in पर जाकर डाउनलोड कर सकते हैं. एनटीए ने राज्य में स्टूडेंट्स की संख्या और परीक्षा सेंटर भी जारी किया है. इस बार नीट में राज्य के करीब 60 हजार से अधिक अभ्यर्थी परीक्षा में शामिल होंगे. इसके लिए पटना जिले में 126 केंद्र बनाये गये हैं. वहीं, केवल पटना शहर में 37 केंद्रों पर परीक्षा आयोजित की जायेगी. पटना शहर में 37 केंद्रों पर करीब 20 हजार से अधिक परीक्षार्थी शामिल होंगे.
एनटीए (NTA) ने कहा कि कोविड-19 महामारी से लड़ने के लिए सेंटरों की संख्या बढ़ायी गयी है. नीट की परीक्षा ऑफलाइन होगी. एनटीए ने ओएमआर कैसे भरना है इसकी जानकारी भी दी है. इसके लिए एनटीए ने लिंक जारी कर दिया है. वहीं, एडमिट कार्ड डाउनलोड में होने वाली परेशानियों को दूर करने के लिए एनटीए ने हेल्पलाइन नंबर 011-40759000 जारी किया है. वहीं, इमेल neet@nta.ac.in पर भी परेशानी को साझा कर सकते हैं.
इन बातों का रखें ख्याल– वहीं छात्र एग्जाम देने जाने से पहले इन आवश्यक निर्देशों का जरुर ख्याल रखें. परीक्षा हॉल में पहचान पत्र और एडमिट कार्ड (Admit Card) के अलावा किसी भी तरह के प्रिंट कागज ले जाना मनाही है. वहीं लड़कियां हाई हिल्स और गहना पहनकर सेंटर के अंदर नहीं जा पाएंगी, जबकि लड़कों को हाफ शर्ट पहनकर जाना होगा.
एनटीए ने ड्रेस के साथ ही कोविड का गाइडलाइन भी जारी किया है. बिना मास्क के किसी भी स्टूडेंट्स को एंट्री नहीं दी जाएगी. ऐसे में छात्र इन बातों का खास ख्याल रखें.