19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नीट पेपर लीक: हजारीबाग के तीन और धनबाद के अमन की रिमांड अवधि चार दिन और बढ़ी

नीट पेपर लीक मामले में सीबीआइ संजीव मुखिया और रॉकी के साथ ही अन्य आरोपियों की झारखंड में तलाश कर रही है.

नीट पेपर लीक मामले में सीबीआइ की विशेष अदालत ने हजारीबाग से गिरफ्तार किये गये ओएसिस स्कूल के प्रिंसिपल एहसान उल हक, वाइस प्रिंसिपल इम्तियाज और जमालुद्दीन तथा धनबाद से गिरफ्तार किये गये अमन सिंह की रिमांड अवधि 11 जुलाई तक बढ़ा दी है. इन लोगों से सीबीआइ की खास टीम नीट पेपर लीक मामले में पूछताछ करेगी.वहीं धनबाद के झरिया से गिरफ्तार किये गये चिंटू को बेऊर जेल भेज दिया गया. इसके पहले रिमांड पर लिये गये पांच आरोपियों की रिमांड अवधि खत्म होने के बाद सीबीआइ ने उन्हें सोमवार को सीबीआइ की विशेष अदालत में पेश किया.

सीबीआइ के वकील ने पुन: रिमांड पर देने की मांग कोर्ट से की. अपनी दलील में वकील ने कहा कि अभी और पूछताछ की जरूरत है. हालांकि बचाव पक्ष के वकील ने इसका विरोध किया. मामले की गंभीरता को देखते हुए सीबीआइ की विशेष अदालत के जज ने एहसान उल हक, इम्तियाज, जमालुद्दीन और अमन सिंह की रिमांड अवधि 11 जुलाई तक बढ़ा दी.

ये भी पढ़ें… Night life in Patna Marine drive: मरीन ड्राइव पर लें ओपन फ्लोर गाने का मजा…

जबकि चिंटू को जेल भेज दिया गया.सीबीआइ के सूत्रों का कहना है कि चिंटू से कई महत्वपूर्ण जानकारी मिल चूकी है. चिंटू अब पूछताछ में पुरानी बातों को ही दोहरा रहा है. इसकी वजह से उसकी रिमांड पर मांग नहीं की. हांलाकि रिमांड पर लिये गये सभी आरोपी झारखंड से जुड़े हुए है. ऐसे में सीबीआइ अब झारखंड को केंद्र बना करके पेपर लीक की जांच कर रही है.

नीट पेपर लीक के मामले में झारखंड केंद्र में, इसी दिशा में बढ़ रही है सीबीआइ की जांच रिमांड पर लिये गये एहसान उल हक, इम्तियाज, जमालुद्दीन और अमन सिंह से पूछताछ के दौरान सीबीआइ को झारखंड से कई महत्वपूर्ण सुराग का पता चला. केंद्रीय एजेंसी झारखंड को केंद्र में रखकर जांच को आगे बढ़ रही है. पूछताछ में पेपर लीक से जुड़े कई अन्य लोगों के नाम भी सामने आ रहे हैं.

जिनकी जांच पड़ताल सीबीआइ कर रही है.रिमांड पर लिये गये आरोपियों से बारी-बारी से नीट पेपर लीक मामले के मास्टर माइंड, पैसे के लेनदेन, अभ्यर्थियों की सही संख्या, फरार संजीव मुखिया और रॉकी के बारे में पूछताछ, पेपर के लिए निर्धारित पैसे सहित अन्य जानकारियों के बारे में पूछताछ की जा रही है. इन लोगों को आमने-सामने बैठा करके क्रॉस वेरिफिकेशन भी कराया है.झारखंड में मुख्य आरोपियों की तलाश कर रही सीबीआइ

नीट पेपर लीक मामले में सीबीआइ संजीव मुखिया और रॉकी के साथ ही अन्य आरोपियों की झारखंड में तलाश कर रही है. रॉकी और संजीव मुखिया की तलाश में सीबीआइ लगातार छापेमारी कर रही है. कई लोगों से पूछताछ की गयी है, लेकिन रॉकी और संजीव मुखिया का पता नहीं चला.पूछताछ के दौरान के दौरान मिली जानकारी के आधार पर झारखंड में केंद्रीय एजेंसी अभ्यर्थियों की तलाश में जुटी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें