NEET Paper Leak: केंद्रीय जांच एजेंसी सीबीआइ ने नीट यूजी पेपर लीक मामले में 21 आरोपियों के खिलाफ सीबीआइ के विशेष कोर्ट में तीसरा चार्जशीट दाखिल किया है. जांच एजेंसी द्वारा दायर चार्जशीट में एनआइटी जमशेदपुर के छात्र पंकज कुमार को प्रमुख आरोपियों में से एक बताया गया है.
उसी ने हजारीबाग के ओयसिस स्कूल से नीट का प्रश्न पत्र गायब किया था. इस मामले में सीबीआइ गिरफ्तार 49 आरोपियों में से 40 के खिलाफ अब तक तीन चार्जशीट दाखिल कर चुकी है. सीबीआइ द्वारा दाखिल चार्जशीट 5500 पन्नों का है.
इसमें 298 बिटनेस, 290 दस्तावेज और 45 मेटिरियल्स का उल्लेख किया गया है. केंद्रीय जांच एजेंसी ने आरोपियों द्वारा उपयोग में लाये गये 21 मोबाइल फोन को भी बरामद किया है. दिचलस्प यह है कि सभी मोबाइल फोन अलग-अलग जगहों पर पानी में फेक दिये गये थे. इस केस में जैसे-जैसे तफ्तीश का दायरा आगे बढ़ेगा, कुछ और सप्लीमेंट्री चार्जशीट दाखिल की जा सकती है.
पेपर निकाल कर मोबाइल से लिया था उसका फोटो
चार्जशीट के मुताबिक हजारीबाग के ओयसिस स्कूल के प्रिंसिपल अहसानुल और वाइस प्रिंसिपल इमतियाज आलम की मदद से पंकज कुमार ने स्कूल के स्ट्रांग रूम में रखे ट्रंक को विशेष टूल से खोल कर नीट यूजी का पेपर निकाला था. पेपर निकालने के बाद उसने उसका फोटो मोबाइल से खींच लिया था.
मालूम हो कि पेपर परीक्षा केंद्र पर पांच मई को होने वाली परीक्षा के लिए एक दिन पहले लाये गये थे. पंकज ने पेपर को हजारीबाग गेस्ट हाउस में बैठे सुरेंद्र कुमार शर्मा को सौंप दिया. शर्मा ने पेपर गेस्ट हाउस में बैठे साल्वर को दिये थे.
कई मेडिकल छात्रों ने साल्व किया था पेपर
नीट पेपर को हल करने वालों में मुख्य रूप से एमबीबीएस के छात्र करण जैन, कुमार शानु, राहुल आनंद, चंदन सिंह, सुरभी कुमारी, दीपेंद्र शर्मा, रौनक राज, संदीप कुमार और अमित मुख्य रूप से शामिल थे. सभी साल्वर ने पिछले साल अपनी प्रतिभा के बल पर नीट परीक्षा पास किया था.