Neet Paper Leak: पैसे की बरामदगी के लिए सीबीआइ कर रही मशक्कत…

Neet Paper Leak सीबीआइ की तीन अलग-अलग टीम काम कर रही है. एक टीम को आरोपियों से पूछताछ, दूसरी टीम को मिली सूचना के आधार पर अन्य आरोपियों की तलाश और तीसरी टीम को सूचनाओं के मुताबिक सबूतों को एकत्रित करने को लेकर लगाया गया है.

By RajeshKumar Ojha | July 13, 2024 10:43 PM

Neet Paper Leak नीट पेपर लीक मामले में पैसे का बड़ा खेल हुआ है. सीबीआइ अभिभावकों से लेकर सेटरों से भी इसको लेकर पूछताछ कर रही है. पैसे नकद दिये गये या अकाउंट में, उसकी भी पड़ताल हो रही है. चिंटू, मुकेश, एहसानुल हक, इम्तियाज, जमालुद्दीन, अमन सिंह सहित अन्य आरोपितों ने पूछताछ के दौरान नीट पेपर लीक का सीधा संबंध रॉकी और संजीव मुखिया बताया है.

ऐसे में रॉकी की गिरफ्तारी के साथ ही अब नीट पेपर लीक की पूरी योजना के बारे में सीबीआइ जानने की कोशिश कर रही है. सूत्रों की मानें तो सीबीआइ ने पूछताछ में पेपर लीक की शुरुआती योजना, पैसे की डिलिंग आदि की सही जानकारी अब तक नहीं मिल सकी है.

सीबीआइ की तीन टीम कर रही काम

नीट यूजी मामले में सीबीआइ की तीन अलग-अलग टीम काम कर रही है. एक टीम को आरोपियों से पूछताछ, दूसरी टीम को मिली सूचना के आधार पर अन्य आरोपियों की तलाश और तीसरी टीम को सूचनाओं के मुताबिक सबूतों को एकत्रित करने को लेकर लगाया गया है. सीबीआइ यूपी, गुजरात, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, दिल्ली, राजस्थान सहित अन्य राज्यों में एकत्रित सूचनाओं के आधार पर बिहार में उसके लिंक को जोड़ने की कोशिश भी कर रही है.

Next Article

Exit mobile version