21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

NEET Paper Leak: बिहार में ‘फोटो’ पर सियासी घमासान, विपक्ष के आरोपों पर जदयू ने दिया जवाब

नीट पेपर लीक मामले में मुख्य आरोपी संजीव मुखिया की पत्नी के साथ सीएम नीतीश कुमार की एक फोटो राजद के मनोज झा द्वारा जारी की गई थी. साथ ही तेजस्वी यादव ने भी आपराधिक घटनाओं को लेकर बयां दिया था. विपक्ष के सभी आरोपों का मंत्री श्रवण कुमार ने जवाब दिया है. जानिए उन्होंने क्या कहा...

NEET Paper Leak: बिहार में नीट पेपर लीक मामले को लेकर राजनीतिक घमासान तेज हो गया है. विपक्ष लगातार सत्ता पक्ष पर आरोपियों को बचाने का आरोप लगा रहा है. अब राज्य सरकार में ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार ने इस पर जवाब दिया है. बुधवार को पटना स्थित जेडीयू प्रदेश कार्यालय में आयोजित जनसुनवाई कार्यक्रम के बाद पत्रकारों से बात करते हुए उन्होंने कहा कि जांच के बाद दोषियों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी. जांच एजेंसी पूरी पारदर्शिता और निष्पक्षता के साथ अपना काम कर रही है. बच्चों का भविष्य बर्बाद करने वाले किसी भी दोषी को बख्शा नहीं जाएगा.

फोटो खिंचवाने पर कोई रोक नहीं, जो भी होंगे आरोपी, उन्हें मिलेगी सजा

मंत्री श्रवण कुमार ने संजय मुखिया की पत्नी ममता देवी के साथ सीएम की फोटो से जुड़े सवालों का जवाब देते हुए कहा कि हम हमेशा जनता के बीच रहते हैं. साथ में फोटो खिंचवाने पर कोई रोक नहीं है. पेपर लीक मामले में जो भी लोग संलिप्त पाए जाएंगे, उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.

TRP के लिए फैलाई जा रही अफवाहें

नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के जंगलराज के आरोपों पर मंत्री श्रवण कुमार ने कहा कि वे जनता का ध्यान भटकाने और टीआरपी हासिल करने के लिए बेबुनियाद बातें करते हैं. राज्य की जनता उनके बहकावे में नहीं आएगी. यह सबको पता है कि हमारी सरकार अपराध के खिलाफ जीरो टॉलरेंस की नीति पर चलती है.

हमारे लिए जनता सर्वोपरि

मंत्री श्रवण कुमार ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के निर्देश पर आम लोगों की समस्याओं के समाधान के लिए पार्टी कार्यालय में जन सुनवाई कार्यक्रम का आयोजन किया जाता है. हमारे लिए जनता सर्वोपरि है और अंतिम पायदान पर खड़े राज्य के हर व्यक्ति से सीधा जुड़ाव हमारी सरकार की विशेषता रही है.

Also Read: NEET Paper Leak Case: CBI को मिली दो आरोपियों की रिमांड

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें