सिपाही और शिक्षक भर्ती परीक्षा पेपर लीक में भी संजीव मुखिया मास्टरमाइंड

नीट पेपर लीक कांड में फरार चल रहा संजीव मुखिया प्रतियोगी परीक्षाओं के पेपर लीक गिरोह का मास्टरमाइंड है.

By Prabhat Khabar News Desk | June 23, 2024 2:27 AM

संजीव मुखिया की पत्नी 2020 में हरनौत विधानसभा चुनाव में लोजपा से रही थी उम्मीदवार संवाददाता,पटना नीट पेपर लीक कांड में फरार चल रहा संजीव मुखिया प्रतियोगी परीक्षाओं के पेपर लीक गिरोह का मास्टरमाइंड है. सिपाही भर्ती परीक्षा में पेपर लीक से लेकर बीपीएससी शिक्षक भर्ती परीक्षा फेज तीन के पेपर लीक में उसकी महत्वपूर्ण भूमिका रही. शिक्षक बहाली परीक्षा के पेपर लीक में उसे जेल भी भेजा गया. नालंदा के नूरसराय का मूल निवासी संजीव मुखिया का उपनाम लूटन मुखिया भी है. वह नूरसराय हॉर्टिकल्चर कॉलेज में तकनीकी सहायक के पद पर तैनात था. नौकरी छोड़ कर उसने राजनीति में कदम रखा और अपने पंचायत का मुखिया बन गया. स्थानीय लोगों के मुताबिक संजीव मुखिया की पत्नी ममता कुमारी 2020 में हरनौत विधानसभा से लोजपा के टिकट पर चुनाव भी लड़ चुकी है. हालांकि, इसमें उनको हार का सामना करना पड़ा. चुनाव आयोग में दिये हलफनामे में ममता देवी के पति का नाम संजीव कुमार अंकित है. संजीव मुखिया ने धीरे-धीरे पेपर लीक के धंधे में अपने बेटे शिव कुमार उर्फ डॉ शिव को भी शामिल कर लिया. फिलहाल शिव बीपीएससी पेपर लीक में जेल में बंद है. पुलिस सूत्रों की मानें तो संजीव मुखिया का अंतरराज्जीय पेपर लीक गिरोह से मजबूत संबंध है. उत्तर प्रदेश में पुलिस भर्ती पेपर लीक में भी उसके संलिप्त होने की आशंका जतायी जा रही है. सिकंदर यादवेंदु रांची में करता था ठेकेदारी संवाददाता,पटना नीट परीक्षा प्रश्न पत्र लीक मामले में प्रत्येक दिन नये खुलासे हो रहे हैं. उप मुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा ने एक समाचार चैनल से बातचीत में कहा कि इस मामले में गिरफ्तार सिकंदर यादवेंदु राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद परिवार का खास रहा है. वो पहले रांची में ठेकेदारी का काम करता था. उसके रांची में कारोबार भी है. श्री सिन्हा ने कहा कि जिस समय राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद रांची में जेल में बंद थे, उस समय सिकंदर यादवेंदु उनका खास सेवक बन गया था. धीरे-धीरे वह परिवार के करीब आता गया. श्री सिन्हा के मुताबिक सिकंदर यादवेंदु बाद में जल संसाधन विभाग में जूनियर इंजीनियर के पद पर बहाल हो गया. तेजस्वी यादव जब नगर विकास विभाग के मंत्री बने तो उसे कई योजनाओं का प्रभार मिल गया. श्री सिन्हा ने लालू परिवार से सिकंदर यादवेंदु के करीबी संबंध, तेजस्वी यादव के पीएस प्रीतम यादव से उसके रिश्ते की जांच की मांग की है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version