नीट पेपर लीक मामले में CBI की जांच तेज, वरिष्ठ अधिकारियों की टीम पहुंची EOU कार्यालय

नीट पेपर लीक मामले की जांच सीबीआई को सौंप दी गई है. इस मामले में बिहार सरकार के गृह विभाग द्वारा अधिसूचना जारी किये जाने के बाद सीबीआई हरकत में आ चुकी है. सोमवार को केस टेक ओवर करने के बाद मंगलवार को सीबीआई की टीम ईओयू के दफ्तर पहुंची.

By Anand Shekhar | June 25, 2024 4:12 PM

NEET Paper Leak : नीट पेपर लीक मामले की जांच की जिम्मेदारी सीबीआई को दिए जाने के बाद मंगलवार को दिल्ली से सीबीआई की एक टीम पटना पहुंची. सीबीआई के वरिष्ठ अधिकारी बिहार पुलिस की आर्थिक अपराध इकाई (ईओयू) के कार्यालय पहुंचे, जहां से मामले की जांच की जा रही थी. इससे पहले सोमवार को सीबीआई ने नीट पेपर लीक मामले को टेकओवर किया था.

जानकारी के अनुसार, पटना पहुंची सीबीआई की टीम ने सीबीआई कार्यालय में पटना एसएसपी और ईओयू एडीजी के साथ बैठक की. जहां मामले से जुड़े अहम बिंदुओं पर चर्चा की गई. इसके बाद सीबीआई की चार सदस्यीय टीम कुछ दस्तावेज लेकर ईओयू कार्यालय पहुंची. कुछ देर बाद सीबीआई की टीम कार्यालय से बाहर निकल गई. सीबीआई ने आर्थिक अपराध इकाई की जांच के आधार पर मामले में अपनी जांच शुरू कर दी है.

https://www.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/2024/06/WhatsApp-Video-2024-06-25-at-3.42.49-PM.mp4
EOU ऑफिस पहुंची CBI टीम

कल ही सीबीआई ने टेकओवर किया था केस

इससे पहले सोमवार को भी सीबीआई की दो सदस्यीय जांच टीम पटना पहुंची थी. दोनों अधिकारी आईओयू के कार्यालय पहुंचे थे और केस टेकओवर करते हुए अब तक की जांच रिपोर्ट अपने कब्जे में ली थी. ईओयू ने अपनी जांच के आधार पर अब तक इस मामले में आधिकारिक तौर पर 18 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. लेकिन चर्चा है कि अब तक 24 आरोपियों की गिरफ्तारी हो चुकी है.

ईओयू की जांच रिपोर्ट में क्या

ईओयू ने सीबीआई को जो जांच रिपोर्ट सौंपी है उसमें नीट पेपर लीक मामले में शामिल आरोपियों, पेपर लीक के तरीके, पैसों के लेन-देन, आरोपियों के पिछले रिकॉर्ड, आपराधिक इतिहास का ब्योरा शामिल है. सूत्रों के मुताबिक, ईओयू द्वारा अब तक जुटाए गए सबूतों में एक घर से बरामद जले हुए प्रश्नपत्र के टुकड़े, गिरफ्तार लोगों के मोबाइल फोन, सिम कार्ड, लैपटॉप, पोस्ट डेटेड चेक और एनटीए से मिले रेफरेंस प्रश्नपत्र शामिल हैं.

सीबीआई क्या करेगी जांच

सूत्र बताते हैं कि जैसे-जैसे जांच आगे बढ़ेगी, सीबीआई पेपर लीक मामले में पैसे के लेन-देन के तरीके, नकदी, सोना या चेक के साथ-साथ बिचौलियों के कमीशन समेत अन्य मामलों की भी जांच करेगी. साथ ही सभी आरोपियों से एक-एक कर पूछताछ भी की जाएगी.

Also Read: NEET पेपर लीक पर चिराग पासवान ने दी प्रतिक्रिया, तेजस्वी यादव और गेस्ट हाउस को लेकर भी बोले

Next Article

Exit mobile version