NEET Paper Leak: इलाहाबाद व जोधपुर से लौटी मुजफ्फरपुर पुलिस, शेयर किया सॉल्वर गैंग

NEET Paper Leak परीक्षा सेंटर से स्कॉलर के फरार होने के मामले में तत्कालीन प्रिंसिपल की संदिग्ध भूमिका मिली थी. लेकिन, अभी तक की जांच में उनके खिलाफ कोई साक्ष्य नहीं मिला है.

By RajeshKumar Ojha | June 28, 2024 4:38 PM

NEET Paper Leak नीट में मालीघाट स्थित एक निजी स्कूल से फरार हुए स्कॉलर हुकमा राम व परीक्षार्थी राज पांडेय के नाम व पते का सत्यापन करके जिला पुलिस की टीम लौट आयी है. सिटी एसपी ने दोनों आरोपियों के सत्यापन को लेकर दो अलग- अलग पुलिस पदाधिकारी की टीम को भेजा था. लौटे पुलिस पदाधिकारियों ने हुकमा राम व राज पांडेय के संबंध में जुटायी जानकारी की रिपोर्ट सिटी एसपी अवधेश सरोज दीक्षित को सौंप दी है.

सिटी एसपी से शेयर किया सॉलभर गैंग जुड़े अपडेट

इसमें दोनों आरोपियों के नाम- पते का सत्यापन करने, उनके परिवार के सदस्यों व संस्थान जहां पढ़ाई करता था, इसकी पूरी जानकारी सिटी एसपी को दी है. अब पुलिस टीम दोनों नामजद आरोपियों की गिरफ्तारी वारंट को लेकर कोर्ट में अर्जी दाखिल करेगी. हुकमा राम जिस सॉल्वर गैंग से जुड़ा था. इसके बारे में भी पुलिस टीम जानकारी जुटा रही है. जांच के लिए जोधपुर गाए पुलिस पदाधिकारियों का कहना है कि स्कॉलर हुकमा राम के संबंध में कई अहम कागजात मिले हैं. इसी आधार पर ठोस कार्रवाई की जाएगी.

सीसीटीवी जब्त

सिटी एसपी अवधेश सरोज दीक्षित ने बताया है कि नीट परीक्षा में फरार स्कॉलर के नाम- पते के सत्यापन को टीम भेजी गयी थी. इलाहाबाद से लेकर जोधपुर तक जांच की गयी है. अब पुलिस जल्द ही दोनों आरोपियों की गिरफ्तारी वारंट को कोर्ट में अर्जी दाखिल करेगी. इसके बाद इश्तेहार व कुर्की की कार्रवाई होगी. वहीं, परीक्षा सेंटर से स्कॉलर के फरार होने के मामले में तत्कालीन प्रिंसिपल की संदिग्ध भूमिका मिली थी. लेकिन, अभी तक की जांच में उनके खिलाफ कोई साक्ष्य नहीं मिला है. वहीं, जिस हॉल में वह परीक्षा दिया था उसका सीसीटीवी भी जब्त किया गया है. उसका भी अवलोकन किया गया है.

Next Article

Exit mobile version