20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

तेजस्वी यादव ने बीजेपी पर लगाए आरोप, कहा- जहां भाजपा की सरकार, वहां पेपर लीक होना तय

नीट पेपर लीक मामले में नेताओं द्वारा आरोप-प्रत्यारोप का दौर जारी है. इसी कड़ी में तेजस्वी यादव ने सवाल उठाते हुए कहा कि भाजपा शासित राज्यों बिहार, गुजरात और हरियाणा में ही पेपर लीक क्यों हुआ?

NEET Paper Leak: नीट पेपर लीक मामले में चल रही बयानबाजी के बीच अब बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने भाजपा पर गंभीर आरोप लगाए है. उन्होंने कहा कि यह संयोग है या प्रयोग कि भाजपा शासित राज्यों में ही बार-बार पेपर लीक की घटना हो रही है. बिहार, गुजरात और हरियाणा में ही पेपर लीक क्यों हुआ? तेजस्वी यादव का कहना है कि नीट पेपर लीक के मुख्य साजिशकर्ता से ध्यान हटाने के लिए यह बीजेपी की साजिश है. वो अनर्गल बातें कर जांच से ध्यान भटकाना चाहते है.

बीजेपी शासित राज्यों में पेपर लीक तय : तेजस्वी

तेजस्वी यादव ने आरोप लगाते हुए कहा कि यह शाश्वत सत्य है कि बीजेपी सरकार में रहती है तो पेपर लीक अवश्य ही होना है. पेपर लीक का धंधा बीजेपी का इलेक्टोराल बॉन्ड बन चुका है. उन्होंने कहा कि पेपर लीक के पीछे बीजेपी का अपना आर्थिक हित होता है.

जरूरी हो तो मेरे सहायक से कर लें पूछताछ : तेजस्वी

तेजस्वी यादव ने आरोप लगाया कि बिहार पुलिस ने नीट की परीक्षा के दिन ही परीक्षार्थी समेत अन्य संदिग्धों की गिरफ्तारियां भी की थी. लेकिन एनटीए ने बिहार पुलिस की मूल प्रश्न पत्र की कॉपी भी एक महीना तक नहीं दी. अगर इन्हें लगता है कि कोई दोषी है तो उसे बुलाकर पूछताछ करें. मैं ही सीएम से कहता हूं कि जांच में जरूरी है तो मेरे सहायक को बुला कर पूछताछ करवा लें. हमें इस पर कोई एतराज नहीं है.

मेरा नाम घसीटने से कोई फायदा नहीं: तेजस्वी

तेजस्वी ने दो टूक कहा कि जो लोग मेरा और मेरे सहायक का नाम घसीटना चाहते हैं या सुनना चाहते हैं , उन्हें कुछ भी फायदा नहीं होने वाला है. उन्होंने कहा कि राज्य और केंद्र में उनकी सरकार है. जांच एजेंसी उनकी हैं. जो भी दोषी हो उस पर कार्रवाई करनी चाहिए. संबंधित को गिरफ्तार करना चाहिए.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें