NEET Paper Leak: नीट यूजी पेपर लीक कांड के आरोपी संजीव मुखिया की क्यों नहीं हो रही गिरफ्तारी?

NEET Paper Leak की जांच कर रही इओयू की जांच में उसका नाम बार बार आने या उससे जुड़े कई लिंक मिलने के बाद भी उसकी गिरफ्तारी संभव नहीं हो सकी है.

By RajeshKumar Ojha | June 25, 2024 7:17 PM

NEET Paper Leak: नीट यूजी पेपर लीक कांड के आरोपी संजीव मुखिया पटना सेशन कोर्ट से नो कोहसिव आदेश मिला हुआ है. इस आदेश के तहत संजीव की गिरफ्तारी पर अगले आदेश तक के लिए रोक लगी है.उनके खिलाफ 5 मई को पटना के शास्त्रीनगर थाना में नीट यूजी पेपर लीक मामले में एफआइआर दर्ज हुआ था. उसके एक माह बाद 5 जून को संजीव मुखिया ने पटना के एडीजी 5 की कोर्ट से नो कोहसिव आदेश प्राप्त कर लिया था. इस आदेश के बाद उसकी गिरफ्तारी नहीं की जा सकती है. आदेश में साफतौर पर कहा गया है कि शास्त्रीनगर में नीट मामले को लेकर दर्ज एफआईआर संख्या 358/2024 में भी उसकी गिरफ्तारी नहीं की जा सकती है. इओयू की जांच में उसका नाम बार बार आने या उससे जुड़े कई लिंक मिलने के बाद भी उसकी गिरफ्तारी संभव नहीं हो सकी है.

ये भी पढ़ें…

NEET Paper Leak: एक हजार के स्टांप पेपर पर संजीव मुखिया देता था परीक्षा पास की गारंटी…

Next Article

Exit mobile version