Loading election data...

नीट पेपर लीक: धनबाद से कार चालक पवन समेत दो को सीबीआइ ने उठाया, तालाब से टूटे मोबाइल जब्त

नीट पेपर लीक मामले में सीबीआइ ने रिमांड अवधि पूरी होने के बाद 10 आरोपितों को शुक्रवार को विशेष न्यायिक दंडाधिकारी कुमारी रिंकू की अदालत में पेश किया.

By RajeshKumar Ojha | July 26, 2024 10:58 PM
an image

नीट पेपर लीक मामले की जांच जैसे-जैसे आगे बढ़ रही है, रोज नये तथ्य सामने आ रहे हैं. पिछले दिनों सीबीआइ ने सरायढेला से अमन, बंटी और राहुल को गिरफ्तार किया था. तीनों से पूछताछ में अमित और पवन समेत कई लोगों के नाम सामने आये. सीबीआइ को पता चला कि पवन धनबाद में है और सदर थाने के अपने घर में छिपा है. इसके बाद शुक्रवार को सीबीआइ टीम ने सुबह धनबाद में कई स्थानों पर छापेमारी की.

इस दौरान मिश्रित भवन, एलसी रोड इलाके से कार चालक पवन कुमार को हिरासत में लिया. केंद्रीय जांच एजेंसी ने एक और संदिग्ध युवक को हिरासत में लिया है. दोनों की निशानदेही पर सीबीआइ टीम सुदामडीह थाना क्षेत्र के नुनूडीह स्थित भाटबांध तालाब पहुंची.

ये भी पढ़ें.. विधानसभा में विशेष राज्य का दर्जा,विधि व्यवस्था पर हंगामा,अध्यक्ष ने ऐसा क्या कहा कि नरम पड़ा विपक्ष

एनडीआरएफ टीम के आने में विलंब होने पर स्थानीय गोताखोरों की मदद से तालाब से करीब एक दर्जन से अधिक क्षतिग्रस्त मोबाइल बरामद किये गये. सीबीआइ टीम पवन कुमार और दूसरे युवक को लेकर शनिवार को पटना पहुंचेगी.यहां दोनों को सीबीआइ की विशेष अदालत में पेश किया जायेगा.

बिचौलिया सुरेंद्र शर्मा की रिमांड अवधि 29 जुलाई तक की बढ़ी

नीट पेपर लीक मामले में सीबीआइ ने रिमांड अवधि पूरी होने के बाद 10 आरोपितों को शुक्रवार को विशेष न्यायिक दंडाधिकारी कुमारी रिंकू की अदालत में पेश किया. अदालत ने पटना एम्स के चार छात्रों समेत नौ आरोपितों को न्यायिक हिरासत के तहत वापस जेल भेज दिया, जबकि एक आरोपित बिचौलिया सुरेंद्र शर्मा की रिमांड अवधि 29 जुलाई तक बढ़ा दी. सुरेंद्र शर्मा की रिमांड अवधि बढ़ाने के लिए सीबीआइ ने विशेष अदालत से आवेदन देकर आग्रह किया था. अदालत ने सीबीआइ के आग्रह को स्वीकार कर लिया.

Exit mobile version