NEET- PG परीक्षा के प्रश्न-पैटर्न बदले, 30 प्रतिशत तक आवेदन शुल्क में भी बढ़ोतरी, जानें परीक्षा तिथि व मेरिट लिस्ट से जुड़ी जानकारी
राष्ट्रीय पात्रता परीक्षा (नीट) पीजी के परीक्षा तिथि का ऐलान हो गया है. ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया जारी है. इस बार आवेदन के दौरान छात्रों को अधिक पैसे भरने पड़ रहे हैं. आवेदन शुल्क में अब 30 प्रतिशत तक की बढ़ोतरी कर दी गई है. यह बढोतरी हर वर्ग में लागू किया गया है. जिसके कारण छात्रों में नाराजगी भी है. राज्य के छात्र परीक्षा शुल्क में बढ़ोतरी की शिकायतें भी कर रहे हैं.
राष्ट्रीय पात्रता परीक्षा (नीट) पीजी के परीक्षा तिथि का ऐलान हो गया है. ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया जारी है. इस बार आवेदन के दौरान छात्रों को अधिक पैसे भरने पड़ रहे हैं. आवेदन शुल्क में अब 30 प्रतिशत तक की बढ़ोतरी कर दी गई है. यह बढोतरी हर वर्ग में लागू किया गया है. जिसके कारण छात्रों में नाराजगी भी है. राज्य के छात्र परीक्षा शुल्क में बढ़ोतरी की शिकायतें भी कर रहे हैं.
नीट पीजी की परीक्षा में शामिल होने के लिए अब सामान्य से अधिक पैसे देने होंगे. आवेदन शुल्क में बढ़ोतरी कर दी गई है. अब अनारक्षित श्रेणियों के उम्मीदवारों को 5,015 रुपये का आवदेन शुल्क देना पड़ रहा है. पहले यह शुल्क 3,750 रुपये का था. वहीं एससी, एसटी उम्मीदवारों को अब 3,835 रुपये बतौर आवेदन शुल्क जमा कराना होगा.
वहीं मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, राज्य के छात्रों में फीस बढ़ाये जाने के साथ ही अपना पसंदीदा परीक्षा केंद्र नहीं मिलने की शिकायत है. दरअसल, नेश्नल बोर्ड ऑफ एग्जामिनेशन (NBE) ने इस साल कुछ बदलाव किए हैं. एनबीई ही स्नात्तोकर मेडिकल प्रवेश परीक्षा आयोजित करती है.
नीट पीजी 2021 के परीक्षा में बदलाव के तहत इस बार प्रश्नों की संख्या 300 से घटाकर 200 कर दी गई है. जिससे परीक्षा में अधिकतम अंक भी अब 100 से घटकर 800 हो गये हैं. छात्रों का मेरिट अब 800 नंबर के आधार पर ही तय किया जायेगा. जिससे छात्रों को फायदा हो सकता है. बता दें कि देश के सरकारी और प्राइवेट मेडिकल कॉलेजों की पीजी में करीब 44 हजार सीटें हैं. जिसमें बिहार की बात करे तो यहां केवल 370 सीटें ही हैं.
Posted By: Thakur Shaktilochan