Loading election data...

कैंपस : नीट पीजी का एडमिशन शेड्यूल जारी, 21 से एडमिशन

मेडिकल काउंसेलिंग कमेटी (एमसीसी) ने नीट पीजी काउंसेलिंग 2024 का शेड्यूल जारी कर दिया है.

By Prabhat Khabar News Desk | November 1, 2024 8:43 PM

संवाददाता, पटना

मेडिकल काउंसेलिंग कमेटी (एमसीसी) ने नीट पीजी काउंसेलिंग 2024 का शेड्यूल जारी कर दिया है. उम्मीदवार अब वेबसाइट mcc.nic.in के माध्यम से नीट पीजी काउंसेलिंग शेड्यूल डाउनलोड कर सकते हैं. राउंड-1 के लिए काउंसलिंग रजिस्ट्रेशन 17 नवंबर को बंद हो जायेगा. राउंड-1 काउंसेलिंग आवंटन परिणाम 20 नवंबर को घोषित किया जायेगा. इस साल एमडी, एमएस, पीजी डिप्लोमा पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए काउंसेलिंग में देरी हुई, हालांकि, एमसीसी ने कोई स्पष्टीकरण नहीं दिया है. पीजी मेडिकल कोर्स के लिए कक्षाएं 20 दिसंबर से शुरू होंगी. नीट पीजी-योग्य उम्मीदवारों को वरीयता क्रम में पाठ्यक्रमों और कॉलेजों के विकल्प भरने और पंजीकरण करना होगा. विकल्प भरने के लिए विंडो आठ नवंबर को सक्रिय हो जायेगा और उम्मीदवारों को विकल्प लॉक करने के लिए 10 दिन का समय दिया जायेगा. एमसीसी नीट पीजी काउंसेलिंग देश भर के सरकारी, निजी और डीम्ड मेडिकल कॉलेजों द्वारा पेश किये जाने वाले एमडी, एमएस, डीएनबी और पीजी डिप्लोमा कार्यक्रमों में अखिल भारतीय कोटा (एआइक्यू) सीटों पर प्रवेश के लिए आयोजित की जाती है.

पहले चरण का एडमिशन 21 से 27 नवंबर तक होगा

राउंड वन के लिए सीट मैट्रिक्स का सत्यापन सात नवंबर तक होगा. रजिस्ट्रेशन 17 नवंबर तक, विकल्प भरना और लॉक आठ से 17 नवंबर तक करना होगा. सीट आवंटन की प्रक्रिया 18 से 19 नवंबर तक होगी. आवंटन 20 नवंबर तक होगा. एडमिशन 21 से 27 नवंबर तक लेना होगा. अभ्यर्थियों के डेटा का सत्यापन 28 से 29 नवंबर तक करना होगा.

दूसरे राउंड के लिए एडमिशन 13 दिसंबर से:

राउंड-2 के लिए सीट मैट्रिक्स का सत्यापन चार दिसंबर तक. रजिस्ट्रेशन व भुगतान चार से नौ दिसंबर तक, विकल्प भरना और लॉक करने के लिए पांच से नौ दिसंबर तक का समय दिया गया है. सीट आवंटन की प्रक्रिया 10 से 11 दिसंबर तक व रिजल्ट 12 दिसंबर को जारी किया जायेगा. एडमिशन 13 से 20 दिसंबर तक होगा.

तीसरे राउंड के लिए छह जनवरी से एडमिशन

राउंड-3 के लिए सीट मैट्रिक्स का सत्यापन 26 दिसंबर को होगा. रजिस्ट्रेशन व भुगतान 26 दिसंबर से एक जनवरी, विकल्प भरना और लॉक करने के लिए 27 दिसंबर से एक जनवरी तक मौका मिलेगा. सीट आवंटन की प्रक्रिया दो से तीन जनवरी व रिजल्ट चार जनवरी को जारी होगा. एडमिशन छह से 13 जनवरी तक होगा. अंतिम चरण के लिए सीट मैट्रिक्स का सत्यापन 18 जनवरी को होगा. रजिस्ट्रेशन व भुगतान 18 से 21 जनवरी को होगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version