कैंपस : नीट पीजी का मॉक टेस्ट लिंक किया जारी, 18 को जारी होगा एडमिट कार्ड

राष्ट्रीय परीक्षा बोर्ड (एनबीइ) ने नीट पीजी 2024 के लिए मॉक टेस्ट का लिंक जारी कर दिया है. मॉक टेस्ट की मदद से छात्र अपनी अब तक की तैयारी का मूल्यांकन कर सकते हैं.

By Prabhat Khabar News Desk | June 15, 2024 7:57 PM

संवाददाता, पटना

राष्ट्रीय परीक्षा बोर्ड (एनबीइ) ने नीट पीजी 2024 के लिए मॉक टेस्ट का लिंक जारी कर दिया है. मॉक टेस्ट की मदद से छात्र अपनी अब तक की तैयारी का मूल्यांकन कर सकते हैं. जिन उम्मीदवारों ने परीक्षा के लिए पंजीकरण किया है, वे वेबसाइट nbe.edu.in पर जाकर नीट पीजी मॉक टेस्ट दे सकते हैं. नीट पीजी मॉक टेस्ट तक पहुंचने के लिए, उम्मीदवारों को अपने आवेदन संख्या और पासवर्ड के साथ लॉगिन करना होगा. लॉगिन करने के बाद उम्मीदवार अपनी तैयारी का मूल्यांकन करने के लिए मॉक टेस्ट में शामिल हो सकते हैं.

23 जून को होगी परीक्षा

परीक्षा 23 जून को देश भर के विभिन्न केंद्रों पर ऑनलाइन आयोजित की जायेगी. इसके लिए एडमिट कार्ड 18 जून को जारी किया जायेगा. नीट पीजी का रिजल्ट 15 जुलाई को जारी किया जायेगा. नीट पीजी परीक्षा कंप्यूटर आधारित मोड में ऑनलाइन आयोजित की जायेगी. परीक्षा का माध्यम केवल अंग्रेजी है. नीट पीजी परीक्षा को तीन खंडों में बांटा गया है. प्रत्येक खंड के लिए अलग-अलग समय इस बार निर्धारित की गयी है. परीक्षा की अवधि तीन घंटे 30 मिनट है, जिसमें उम्मीदवारों को 800 अंकों के 200 बहुविकल्पीय प्रश्न करने होंगे. प्रत्येक सही उत्तर के लिए चार अंक मिलेंगे और गलत उत्तर के लिए एक अंक काटा जायेगा.

नीट पीजी के माध्यम से एमएस के 13,886 व एमडी के 26,699 सीटों पर ले सकते हैं एडमिशन:

नीट पीजी परीक्षा 13,886 मास्टर ऑफ सर्जरी (एमएस), 26,699 डॉक्टर ऑफ मेडिसिन (एमडी) और 922 पीजी डिप्लोमा सीटों पर प्रवेश के लिए आयोजित की जायेगी. सफल उम्मीदवारों को सरकारी और निजी दोनों संस्थानों सहित 350 से अधिक मेडिकल कॉलेजों में प्रवेश मिलेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version