संवाददाता, पटना एनएमसी ने नीट पीजी एडमिशन के सेकेंड राउंड की तिथि जारी कर दी है. शेड्यूल के मुताबिक एमसीसी चार दिसंबर को राउंड टू के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू करेगी और नौ दिसंबर को इसे बंद कर देगी. च्वाइस फिलिंग पांच से नौ दिसंबर तक कर सकते हैं. सीट अलॉटमेंट प्रक्रिया 10 से 11 दिसंबर तक होगी. एमसीसी 12 दिसंबर को सेकेंड राउंड का आवंटन लिस्ट जारी करेगी. नीट पीजी के बाद 12,690 मास्टर ऑफ सर्जरी (एमएस), 24,360 डॉक्टर ऑफ मेडिसिन (एमडी) और 922 पीजी डिप्लोमा सीटों पर 50 फीसदी ऑल इंडिया कोटा, 50 फीसदी राज्य कोटा सीटें, डीम्ड, केंद्रीय विवि, इएसआइसी, एएफएमएस और निजी कॉलेज में दाखिला मिलता है. एमसीसी काउंसेलिंग से ऑल इंडिया कोटे में दाखिला मिलता है. नोटिस के अनुसार उम्मीदवारों को अपनी सीटें छोड़ने के लिए अपने अलॉटेड मेडिकल कॉलेज में जाना होगा. मेडिकल संस्थान यह सुनिश्चित करेंगे कि सभी रिजाइन एमसीसी के पोर्टल में दर्ज किये गये हैं. ऐसा न करने पर सीट छोड़ने के लिए किया गया रिजाइन अमान्य हो जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है