नीट प्रश्न पत्र मामला. गिरफ्तार जेइ ने कबूली अपनी भूमिका

नीट परीक्षा प्रश्न पत्र मामले में गिरफ्तार जूनियर इंजीनियर सिकंदर कुमार यादवेंदू ने अपनी भूमिका कबूल की है.

By Prabhat Khabar News Desk | June 16, 2024 1:07 AM

संवाददाता,पटना नीट परीक्षा प्रश्न पत्र मामले में गिरफ्तार जूनियर इंजीनियर सिकंदर कुमार यादवेंदू ने अपनी भूमिका कबूल की है. उसने इओयू को बताया कि चार जून को अमित और नीतीश नाम के दो लोगों ने नीट परीक्षा का प्रश्न पत्र हासिल किया. पटना के रामकृष्ण नगर इलाके में एक सेफ हाउस में परीक्षार्थियों को एकत्र कर प्रश्न पत्र रटवाया गया. यही से परीक्षार्थियों को सीधे परीक्षा केंद्र तक पहुंचाया गया. यह खुलासा राज्य सरकार के जूनियर इंजीनियर ने इओयू के समक्ष पूछताछ के दौरान किया है और अपनी जिम्मेदारी कबूल की है. पांच जून को नीट परीक्षा पूरे देश में आयोजित की गयी थी. इधर, नीट परीक्षा प्रश्न पत्र मामले की तहकीकात कर रही इओयू ने एनटीए द्वारा भेजे गये नौ छात्रों को तलाशना शुरू कर दिया है. इओयू इन सभी से पूछताछ करेगी. ये सभी अभी पुलिस की गिरफ्त से बाहर हैं. पुलिस ने 13 लोगों को नीट परीक्षा प्रश्न पत्र लीक मामले में गिरफ्तार किया है. इनमें से चार पर सेफ हाउस में मौजूद होने का शक है, जबकि बाकी नौ अभिभावक हैं. नीट परीक्षा के दौरान बड़े पैमाने पर गड़बड़ियां होने की शिकायत मिली थी. जो प्रश्न याद कराये गये , वही परीक्षा में आए इओयू सूत्रों के मुताबिक गिरफ्तार चार अभ्यर्थियों ने पूछताछ के दौरान स्वीकार किया कि गिरोह द्वारा जो प्रश्न पत्र उन लोगों को रटवाये गये थे,वह सभी प्रश्न नीट परीक्षा के दौरान पूछे गये थे. परीक्षा के दिन ही पांच मई को पटना पुलिस ने रांची के अभिषेक को पटनाके बैरिया के निकट केडी कान्वेंट से, गया के शिवनंदन को पाटलिपुत्र काॅलोनी के एक स्कूल से, समस्तीपुर के अनुराग यादव को न्यू बाइपास स्थित एक स्कूल से और दानापुर के आयुष को बोर्ड काॅलाेनी स्थित एक स्कूल के करीब से गिरफ्तार किया गया था. इन सभी को रामकृष्ण नगर स्थित सेफ हाउस में रखकर प्रश्न पत्र रटवाया गया था. बिहार में नीट (यूजी) पेपर लीक मामले की जांच कर रही आर्थिक अपराध इकाई (इओयू) नोटिस जारी करने वाले नौ परीक्षार्थियों से अगले सप्ताह 18 और 19 जून को पूछताछ करेगी. इन सभी को इओयू ने एक दिन पूर्व ही नोटिस जारी किया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version