NEET-UG 2024 Paper Leak: सीबीआई ने बड़ी कार्रवाई, धनबाद से एक अभियुक्त गिरफ्तार

NEET-UG 2024 Paper Leak सीबीआई ने धनबाद से गिरफ्तार किए गए अभियुक्त अविनाश कुमार उर्फ बंटी को एक अदालत से प्राप्त ट्रांसिट रिमांड के आधार पर पटना लाकर विशेष प्रभारी न्यायिक दंडाधिकारी धनंजय कुमार पांडे के समक्ष पेश किया

By RajeshKumar Ojha | July 24, 2024 7:21 PM

NEET-UG 2024 Paper Leak नेशनल टेस्टिंग एजेंसी की ओर से आयोजित राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा नीट 2024 के प्रश्न पत्र लीक मामले में पटना की एक विशेष अदालत ने धनबाद से गिरफ्तार एक अभियुक्त को आज 6 दिनों के पुलिस रिमांड पर सीबीआई को सौंपे जाने का आदेश दिया।

सीबीआई ने धनबाद से गिरफ्तार किए गए अभियुक्त अविनाश कुमार उर्फ बंटी को वहां की एक अदालत से प्राप्त ट्रांसिट रिमांड के आधार पर यहां लाकर विशेष प्रभारी न्यायिक दंडाधिकारी धनंजय कुमार पांडे के समक्ष पेश किया था जहां उसे न्यायिक हिरासत में लिया गया।

उसके बाद सीबीआई ने एक आवेदन दाखिल कर इस अभियुक्त से हिरासती पूछताछ के लिए पुलिस रिमांड पर सौंपे जाने की प्रार्थना की थी । प्रार्थना स्वीकार करते हुए अदालत ने इस अभियुक्त को 30 जुलाई 2024 तक के लिए पुलिस रिमांड पर सीबीआई को सौंपे जाने का आदेश दिया।

गौरतलब है कि गत 5 मई 2024 को पूरे देश में नीट 2024 की परीक्षा आयोजित की गई थी । इस परीक्षा के दौरान गड़बड़ी करने के आरोप में पटना के शास्त्री नगर थाना प्रभारी अमर कुमार ने कुछ लोगों को गिरफ्तार किया और शास्त्री नगर थाना कांड संख्या 358/ 2024 के रूप में एक प्राथमिकी दर्ज की ।

बाद में मामला आर्थिक अपराध ईकाई को सौंप दिया गया। उसके बाद प्रश्न पत्र लीक होने का मामला उजागर हुआ और केंद्र सरकार ने मामले की जांच सी बी आई को सौंप दी । जिसके बाद 23 जून 2024 को सीबीआई अपनी प्राथमिकी आर सी 224/ 2024 के रुप में भारतीय दंड विधान की धारा 120 बी, 406, 407 ,408 और 409 के तहत दर्ज करने के बाद अनुसंधान कर रही है ।

अदालत में यह मामला आर सी 6 ई/ 2024 के रूप में दर्ज है । इस मामले में अभी तक 36 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है जिनमें से अब 21 लोग न्यायिक हिरासत में जेल में बंद हैं जबकि 15 लोगों को अदालत की अनुमति से सीबीआई पुलिस रिमांड पर लेकर हिरासती पूछताछ कर रही है।

Next Article

Exit mobile version