कैंपस : नीट यूजी का एडमिट कार्ड जारी, परीक्षा पांच को दो बजे से, डेढ़ बजे के बाद प्रवेश नहीं

नीट यूजी 2024 का एडमिट कार्ड जारी कर दिया है. परीक्षा पांच मई दोपहर दो से शाम 5ः20 बजे के बीच होगी. परीक्षार्थियों को डेढ़ बजे के बाद केंद्र पर प्रवेश नहीं मिलेगा.

By Prabhat Khabar News Desk | May 2, 2024 6:42 PM

– राज्य में 1.39 लाख परीक्षार्थी होंगे शामिल, 35 जिलों में बनाया गया सेंटर

-नीट में 2.10 लाख सीटों के लिए 24 लाख से अधिक परीक्षार्थी

संवाददाता, पटना

नीट यूजी 2024 का एडमिट कार्ड जारी कर दिया है. परीक्षा पांच मई दोपहर दो से शाम 5ः20 बजे के बीच होगी. परीक्षार्थियों को डेढ़ बजे के बाद केंद्र पर प्रवेश नहीं मिलेगा. परीक्षार्थियों के लिए ड्रेस कोड भी जारी किया गया है. परीक्षार्थी कोई भी लाइट कलर की ड्रेस पहन सकता है. छात्र ट्राउजर्स या पैंट, जिसमें कि कोई मेटल बटन नहीं हो और हाफ शर्ट या टी-शर्ट पहन सकते हैं, फुल आस्तीन की शर्ट पहन कर न जाए. छात्राएं सलवार-कुर्ता, लेगिंग, पेंट या ट्राउजर, टी-शर्ट व कुर्ती पहन सकती हैं. इनमें से किसी में भी मेटल के बटन नहीं होने चाहिए. नॉर्मल स्लीपर या सामान्य जूते पहन सकते हैं. आभूषण या मेटल की चीजें, जैसे ताबीज, कड़ा पहनकर नहीं जाना है. परीक्षार्थी यदि कोई धार्मिक या परंपरागत ड्रेस पहन कर जा रहा है, तो उसे 11ः30 बजे तक परीक्षा केंद्र पर अपनी उपस्थिति दर्ज करानी होगी व अपनी व्यक्तिगत जांच करवानी होगी.

पेन एंड पेपर मोड में होगी परीक्षा

एलन कैरियर इंस्टीट्यूट के कैरियर काउंसेलिंग एक्सपर्ट पारिजात मिश्रा ने बताया कि परीक्षा पेन एंड पेपर मोड पर होगी. यह परीक्षा एमबीबीएस के 706 मेडिकल कॉलेजों की 109145, बीडीएस के 323 कॉलेजों की 28,088, आयुष पाठ्यक्रम ( बीएएमएस, बीएचएमएस, बीवाइएमएस, बीयूएमएस,) और बीवीएससी की 55851 और चयनित बीएससी नर्सिंग कॉलेज के पाठ्यक्रमों की करीब 2 लाख 10 हजार सीटों के लिए होगी.

विद्यार्थियों को पेन भी सेंटर पर ही दिया जायेगा

परीक्षार्थी ओरिजिनल आइडी जैसे आधार कार्ड, सरकार द्वारा अनुमोदित वैलिड आइडेंटिटी प्रूफ, पैन कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, वोटर आइडी, 12वीं क्लास का बोर्ड एडमिट कार्ड या रजिस्ट्रेशन कार्ड, पासपोर्ट, ऑरिजिनल स्कूल आइडेंटिटी कार्ड, जिसमें परीक्षार्थी का फोटो हो आदि इनमें से कोई भी एक आइडी साथ ला सकते हैं. आधार कार्ड को एनटीए ने ऑरिजिनल आइडी के रूप में प्रमुखता दी है. फोटो कॉपी किसी भी सूरत में मान्य नहीं होगी. विद्यार्थियों को पेन भी सेंटर पर ही दिया जायेगा. पर्सनल पारदर्शी वाटर बोतल और यदि कोई दिव्यांग है, तो उससे संबंधित प्रमाणपत्र ले जाना होगा. अपने साथ किसी भी प्रकार का इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस, मोबाइल फोन, ब्लूटूथ डिवाइस बिल्कुल भी न लाएं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version