नीट यूजी काउंसेलिंग: दूसरे राउंड में आठ नये गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेजों को मिली मान्यता, च्वाइस फिलिंग की तिथि बढ़ी

एमसीसी ऑल इंडिया कोटे की एमबीबीएस व बीडीएस और बीएससी नर्सिंग की द्वितीय राउंड की ऑनलाइन काउंसेलिंग प्रक्रिया के दूसरे राउंड में आठ नये गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज को मान्यता मिली

By Prabhat Khabar News Desk | September 11, 2024 9:26 PM

संवाददाता, पटना

एमसीसी ऑल इंडिया कोटे की एमबीबीएस व बीडीएस और बीएससी नर्सिंग की द्वितीय राउंड की ऑनलाइन काउंसेलिंग प्रक्रिया के दूसरे राउंड में आठ नये गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज को मान्यता मिली है. जानकारी के अनुसार एनएमसी, एमओएचएफडब्ल्यू ने कुछ नये मेडिकल कॉलेज के लिए नये एलओपी जारी किये हैं, इसलिए एमसीसी यूजी काउंसेलिंग 2024 के राउंड-2 के लिए च्वाइस फिलिंग में कुछ नयी सीटें जोड़ी गयी हैं. अतः एमसीसी यूजी काउंसेलिंग 2024 राउंड-2 की च्वाइस फिलिंग की तिथि को भी आगे बढ़ाया गया है, ताकि कैंडिडेट्स राउंड-2 में नयी जोड़ी गयी सीटों के विकल्प का प्रयोग भी कर सकें.

ये कॉलेज हुए हैं शामिल :

ऑटोनोमस स्टेट मेडिकल कॉलेज, कौशाम्बी उत्तर प्रदेश

ऑटोनोमस स्टेट मेडिकल कॉलेज, औरैया उत्तर प्रदेश

ऑटोनोमस स्टेट मेडिकल कॉलेज, गोंडा उत्तर प्रदेश

ऑटोनोमस स्टेट मेडिकल कॉलेज लखीमपुर खीरी, उत्तर प्रदेश

बाबा कीनाराम ऑटोनोमस स्टेट मेडिकल कॉलेज चंदौली

गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज नागौर, राजस्थान

गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज, सवाई, माधोपुर राजस्थान

गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज, बांसवाड़ा, राजस्थान

उपयुर्क्त मेडिकल कॉलेज पहली बार एमसीसी यूजी काउंसलिंग 2024 मे शामिल होने जा रहे हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version