16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नीट यूजी : पटना में 24 को 700 से अधिक व 744 परीक्षार्थी को 650 से अधिक अंक मिले

नीट यूजी 2024 में 23 लाख 33 हजार 297 स्टूडेंट्स ने परीक्षा दी,

संवाददाता, पटना नीट यूजी 2024 में 23 लाख 33 हजार 297 स्टूडेंट्स ने परीक्षा दी, जिनमें 2321 स्टूडेंट्स ने 700 या इससे अधिक नंबर प्राप्त किये हैं. वहीं, अगर बात करें पटना जिले की तो यहां 70 केंद्रों पर नीट यूजी का आयोजन किया गया था. इसमें कुल 48,643 स्टूडेंट्स परीक्षा में शामिल हुए, जिसमें से 24 स्टूडेंट्स को 700 से अधिक अंक प्राप्त हुए हैं. वहीं, 744 स्टूडेंट्स को 650 से अधिक अंक मिले हैं. पटना के एएन कॉलेज सेंटर पर 1746 परीक्षार्थियों में से 25 स्टूडेंट्स को 650 से अधिक अंक मिले हैं. वहीं, 600 से 649 अंक प्राप्त करने वाले 51 स्टूडेंट्स शामिल हैं. जेडी वीमेंस कॉलेज सेंटर पर 1160 परीक्षार्थी शामिल हुए, जिसमें से 15 स्टूडेंट्स को 650 से अधिक अंक मिले हैं. होली मिशन सेकेंडरी स्कूल में 1096 परीक्षार्थियों में से 21 स्टूडेंट्स को 650 से अधिक अंक प्राप्त हुआ है. रेडिएंट इंटरनेशनल स्कूल में 1222 परीक्षार्थियों में से एक छात्र को 715 नंबर मिले हैं. इसके साथ 650 से 699 के बीच अंक लाने वाले 20 स्टूडेंट्स शामिल हैं. वहीं, दूसरे सेंटरों पर 700 से ज्यादा अंक प्राप्त करने वाले एक से दो छात्र ही हैं. कई सेंटरों के रिजल्ट को देखें तो 600 से ज्यादा स्कोर करने वालों का प्रतिशत तीन से 5.5 प्रतिशत के बीच रहा है. एनटीए ने बताया कि केंद्रवार जारी रिजल्ट में 11 हजार से अधिक स्टूडेंट्स को शून्य या निगेटिव अंक प्राप्त हुआ है. इस परीक्षा में किसी भी उम्मीदवार को प्राप्त न्यूनतम अंक बिहार के माइनस 180 है. 2250 से अधिक अभ्यर्थियों को शून्य अंक मिले हैं, जबकि 9400 से अधिक अभ्यर्थियों को निगेटिव अंक मिले हैं. झारखंड के हजारीबाग में जांच के दायरे में आये केंद्र पर कई अभ्यर्थियों को शून्य से भी कम यानी माइनस में अंक प्राप्त हुआ है. एनटीए ने कहा कि चार हजार से ज्यादा सेंटरों से हाइ स्कोरर हैं. इस साल देश के हर शहर के सेंटरों से हाइ स्कोर है. 509 शहर के 4044 सेंटरों से 650 से 699 अंक प्राप्त हुआ. 540 शहरों के 4484 सेंटरों से 600 से 649 अंक प्राप्त हुआ है. वहीं, 548 शहर के 4563 सेंटरों से 550 से 599 अंक प्राप्त हुआ है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें