25.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कैंपस : NEET UG : नीट यूजी पांच मई को, पटना में बनाये गये 68 सेंटर

राज्य से 1.39 लाख परीक्षार्थी शामिल होंगे. वहीं, पटना में 68 सेंटर बनाये गये हैं. इसके लिए तैयारी जारी है. पटना जिले को दो जोन में बांटा गया है.

-सेंटर पर लेकर जाना होगा दो फोटो

संवाददाता, पटना

नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) की ओर से नीट यूजी पांच मई को आयोजित किया जायेगा. इसके लिए राज्य के 35 जिलों में सेंटर बनाये गये हैं. इसमें राज्य से 1.39 लाख परीक्षार्थी शामिल होंगे. वहीं, पटना में 68 सेंटर बनाये गये हैं. इसके लिए तैयारी जारी है. पटना जिले को दो जोन में बांटा गया है. एडमिट कार्ड में परीक्षार्थी को फोटो (जैसा आवेदन पत्र में अपलोड किया गया) चिपकाना है. परीक्षार्थी अपना एक पासपोर्ट साइज फोटो एडमिट कार्ड के साथ संलग्न निर्धारित परफोर्मा में चिपका कर परीक्षा केंद्र पर साथ लेकर आयेंगे. इसके अतिरिक्त एक और समानांतर पासपोर्ट साइज फोटो भी लेकर आयेंगे, जो अटेंडेंस शीट पर चिपकाने के काम आयेगा. परीक्षार्थी को बायें हाथ के अंगूठे का इंप्रेशन घर से लगाकर लाना होगा. हालांकि परीक्षार्थी को सिग्नेचर कक्षा में उपस्थित परीक्षक के सामने ही करना होगा, इस बात का भी विशेष रूप से ध्यान रखें. परीक्षार्थी एडमिट कार्ड कलर या ब्लैक एंड व्हाइट में प्रिंट ले सकते हैं. विद्यार्थियों को पेन भी सेंटर पर ही दिया जायेगा.

मेन ओएमआर शीट व ओएमआर शीट की ऑफिस कॉपी दोनों जमा करना होगा

परीक्षा कक्ष के लिए सबसे पहले क्वेश्चन पेपर का माध्यम (इंग्लिश, हिंदी या क्षेत्रीय भाषा) जो भी कैंडिडेट द्वारा एप्लीकेशन फॉर्म भरते समय ऑप्शन में दिया गया था, उसे चेक करें. उसके बाद ही पेपर को एटेम्पट करना स्टार्ट करें. ओएमआर शीट पर मुख्यतया अपना रोल नंबर, पेपर कोड, क्वेश्चन पेपर बुकलेट नंबर और व्यक्तिगत विवरण को सबसे ज्यादा ध्यानपूर्वक भरें. मेन ओएमआर शीट व ओएमआर शीट की ऑफिस कॉपी दोनों ही इनविजीलेटर को परीक्षा समाप्त होने के बाद जमा करानी होगी, जो मेन ओएमआर शीट के साथ एनक्लोज होती है, एग्जाम खत्म होने के बाद में एडमिट कार्ड और पासपोर्ट साइज फोटो वाला परफोर्मा भी एग्जामिनर को देना होगा.

दवा अपने साथ रख सकते हैं

एनटीए ने कहा कि कोई दवा लेते हैं, तो प्रिसक्रिप्शन के साथ टैबलेट लेकर जा सकते हैं. अगर रीनल पेन या अन्य किसी परेशानी से कभी भी तकलीफ होती है, तो डॉक्टर के प्रिसक्रिप्शन के साथ दवा सेंटर पर लेकर जाएं. एग्जाम के बीच दर्द होने पर पेपर में नुकसान होगा. इसी तरह लड़कियां सैनिटरी नैपकिन लेकर जा सकती हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें