नीट यूजी : 200 के बदले इस बार 180 प्रश्न पूछे जायेंगे, अब तीन घंटे 20 मिनट के बदले तीन घंटे की होगी परीक्षा
नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने ऑफिसियल वेबसाइट पर शनिवार को नीट यूजी 2025 के संबंध में महत्वपूर्ण नोटिफिकेशन जारी किया
– प्री-कोविड फार्मेट में होगी परीक्षा
-सेक्शन ए तथा सेक्शन बी नहीं होगा व सभी प्रश्न अनिवार्य रहेंगेसंवाददाता, पटना
नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने ऑफिसियल वेबसाइट पर शनिवार को नीट यूजी 2025 के संबंध में महत्वपूर्ण नोटिफिकेशन जारी किया. जारी किये गये नोटिफिकेशन में नीट यूजी 2025 परीक्षा के प्रश्न पत्र प्रारूप में महत्वपूर्ण बदलाव की जानकारी दी गयी. एलन कैरियर इंस्टीट्यूट के कैरियर काउंसेलिंग एक्सपर्ट पारिजात मिश्रा ने बताया कि कोविड-19 महामारी के वक्त से नीट यूजी 2021 से लेकर नीट यूजी 2024 तक के प्रश्नपत्र में 200 प्रश्न आते रहे थे, जिसमें प्रश्न पत्र सेक्शन ए तथा सेक्शन बी में विभक्त था. सेक्शन ए में फिजिक्स के 35 प्रश्न, केमिस्ट्री के 35 प्रश्न और बायोलॉजी (बॉटनी एवं जूलॉजी ) के 70 प्रश्न थे. सेक्शन बी फिजिक्स के 15 प्रश्न, केमिस्ट्री के 15 प्रश्न और बायोलॉजी (बॉटनी एवं जूलॉजी ) के 30 प्रश्न थे. सेक्शन बी में कैंडिडेट्स के पास फिजिक्स के 15 में से किन्हीं 10 प्रश्न केमिस्ट्री के 15 में से किन्हीं 10 प्रश्न तथा बायोलॉजी (बॉटनी एवं जूलॉजी ) के 30 में से किन्हीं 20 प्रश्न को अटेम्पट करने का विकल्प था, लेकिन अब इस अपलोडेड नोटिस के अनुसार प्रश्नपत्र नीट यूजी 2020 या उससे पहले के प्रारूप में फिर से लौट गया है.अब फिर से नीट यूजी 2025 में पुनः 180 प्रश्न आयेंगे. सेक्शन ए व सेक्शन बी नहीं होगा और सभी प्रश्न अनिवार्य रहेंगे. फिजिक्स के 45 प्रश्न, केमिस्ट्री के 45 प्रश्न तथा बायोलॉजी (बॉटनी एवं जूलॉजी ) के 90 प्रश्न रहेंगे. परीक्षा की समय अवधि में भी बरामद किया गया है. पहले नीट यूजी 2021 से नीट यूजी 2024 तक प्रश्नपत्र तीन घंटा 20 मिनट का रहता था, लेकिन अब नीट यूजी 2025 का प्रश्नपत्र तीन घंटे का रहेगा.
पुनः 180 प्रश्न पूछे जायेंगे
गोल इंस्टीट्यूट के एमडी बिपिन सिंह व असिस्टेंट डायरेक्टर रंजय सिंह से बताया कि अब पुनः 180 प्रश्न पूछे जायेंगे. इससे स्टूडेंट्स को कोई परेशानी नहीं होगी. फॉर्मेट में बदलाव की और पहले दी जानी चाहिए थी. परीक्षा के समय में बदलाव से भी कोई परेशानी नहीं होगी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है