कैंपस : आज पटना के 68 सेंटर पर आयोजित होगा नीट यूजी

एनटीए की ओर से नीट यूजी रविवार को जिले के 68 केंद्रों पर आयोजित किया जायेगा. शनिवार को शहर के बेली रोड स्थित केंद्रीय विद्यालय में नीट परीक्षा के सफल संचालन के लिए बैठक आयोजित की गयी.

By Prabhat Khabar News Desk | May 4, 2024 8:59 PM

फोटो है…..

संवाददाता, पटना

एनटीए की ओर से नीट यूजी रविवार को जिले के 68 केंद्रों पर आयोजित किया जायेगा. शनिवार को शहर के बेली रोड स्थित केंद्रीय विद्यालय में नीट परीक्षा के सफल संचालन के लिए बैठक आयोजित की गयी. बैठक में पटना केंद्र अधीक्षक व ऑब्जर्वर भागीरथ झा मौजूद रहे. बैठक में पटना के सिटी को-ऑर्डिनेटर पीके सिंह ने त्रुटि रहित परीक्षा आयोजित कराने को लेकर महत्वपूर्ण जानकारियां दीं. उन्होंने बताया कि परीक्षा में विद्यार्थियों को कुल तीन घंटा 20 मिनट का समय दिया जायेगा. परीक्षा दोपहर दो से शाम 5.20 बजे तक आयोजित की जायेगी. परीक्षा में फिजिक्स, केमिस्ट्री, बॉटनी व जूलॉजी से 180 प्रश्न 720 अंकों के लिए पूछे जायेंगे. परीक्षा परिणाम की संभावित तिथि 14 जून निर्धारित की गयी है. इस वर्ष 24,06,003 विद्यार्थी नीट यूजी परीक्षा में शामिल होंगे. पिछले वर्ष की तुलना में इस वर्ष 16.85 प्रतिशत अधिक विद्यार्थी परीक्षा में शामिल हो रहे हैं.

परीक्षा केंद्रों पर सुबह 11 से दोपहर डेढ़ बजे तक विद्यार्थियों को मिलेगी एंट्री

नीट यूजी परीक्षा में शामिल होने वाले विद्यार्थियों को सुबह 11 से दोपहर 1:30 बजे तक ही एंट्री मिलेगी. इसके साथ ही परीक्षार्थियों को परीक्षा केंद्र में परीक्षा प्रवेश पत्र, पहचान पत्र, फोटोग्राफ लाना अनिवार्य है. परीक्षार्थी ट्रांसपेरेंट वाटर बोतल साथ में ला सकते हैं. परीक्षा में प्रयोग किये जाने वाला ओरिजिनल ओएमआर शीट पिंक कलर की है व ऑफिशियल कॉपी ब्लू कलर की होगी. वहीं दिव्यांग परीक्षार्थियों के लिए स्क्राइब की सुविधा के साथ ही एक घंटा पांच मिनट का अतिरिक्त समय दिये जाने का प्रावधान है. परीक्षा में किसी भी कैंडिडेट को पेपर, पेंसिल बॉक्स व गैजेट लाना वर्जित है. इसके अलावा हैंडबैग, हेयरपिन, हेयर बैंड, बेल्ट, कैप, एटीएम कार्ड आदि लाना भी वर्जित है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version