22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अपनों की उपेक्षा और बाहरियों को पार्टी में दी जा रही तवज्जो : देवेंद्र प्रसाद

राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद को लिखा पत्र- भाजपाई को प्रत्याशी बनाने और सहनी को तीन सीटें देने की आलोचना की

राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद को लिखा पत्र

भाजपाई को प्रत्याशी बनाने और सहनी को तीन सीटें देने की आलोचना की

संवाददाता,पटना

राजद के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री देवेंद्र प्रसाद यादव ने राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद पर आरोप लगाया है कि पार्टी का व्यवसायीकरण रोकने में पूरी तरह असफल रहे हैं. यही नहीं पार्टी में आरएसएस के कैडर को प्रवेश दिया जा रहा है. इस संंबंध में उन्होंने पश्चिम चंपारण सीट से एक पूर्व भाजपाई दीपक यादव को टिकिट देने की बात कही. कहा कि ऐसे और भी उदाहरण हैं. दो टूक कहा कि राजद के साथ जुड़े दलों को सीट देने में कंजूसी की गयी. कुछ दिन पहले तक एनडीए के घटक दल रहे वीआइपी को तीन सीटें दे दीं गयीं.

देंवेंद्र यादव ने कहा कि मैंने इस संबंध अध्यक्ष लालू प्रसाद को 10 दिन पहले पत्र लिखा था. उन्होंने अब तक मेरे पत्र का जवाब नहीं दिया है. आगे की रणनीति के संदर्भ मैं अपने सहयोगियों से विमर्श के बाद निर्णय लूंगा. उन्होंने लालू प्रसाद पर आरोप लगाया कि उन्होंने अपने निजी स्वार्थों को लेकर मुलायम सिंह को प्रधानमंत्री नहीं बनने दिया. बाद में मुझे मंत्री पद से भी हटवा दिया गया. मुलायम सिंह क्या यादव नहीं थे. सही मायने में लालू प्रसाद के लिए उनका परिवार ही यादव है.

पूर्व केंद्रीय मंत्री देवेंद्र यादव ने राजद के टिकिट वितरण पर सवाल उठाते हुए कहा कि पार्टी लोकसभा में चुनाव लड़ने की केवल औपचारिकता पूरी कर रही है. उसकी तैयारी वर्ष 2025 की है. कहा कि जब लोकसभा में परिणाम अच्छे नहीं होंगे , तो 2025 का चुनाव पार्टी कैसे जीतेगी?

उन्होंने कहा कि बाहर से आये लोगों को एक दिन में ही सिंबल मिल जाते हैं, जबकि पार्टी के लोग अभी भी संशय में बने हुए हैं. उन्होंने अति विद्वान नेता के एटूजेड फाॅर्मूले पर सवाल उठाये.कहा कि पार्टी के समर्पित नेताओं को ‘यूज एंड थ्रो’ की नीति से डील किया जा रहा है, जबकि पहले पार्टी के पास ‘यूज एंड ग्रो ’ की नीति थी. जाहिर है कि अब पार्टी के लिए संषर्ष कनने वाले कार्यकर्ताओं में निराशा बढ़ी है. कहा कि मेरे बारे में ही पार्टी ने संसदीय सीट के बारे में कोई निर्णय नहीं लिया है. ऐसी दो सीटें और हैं, जहां सिंबल मिलना बाकी है. उन्होंने कहा कि पार्टी के निर्णयों से नाराज अभी कई लोग पार्टी छोड़ सकते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें