नेहरू नगर हत्याकांड : हत्या के बाद पैदल भागे थे अपराधी

पाटलिपुत्र थाने के नेहरू नगर में लखीसराय पाॅलिटेक्निक काॅलेज से रिटायर्ड प्रिंसिपल स्व. चंद्रशेखर की पत्नी रंजना देवी की गला दबाकर हत्या और बेटी अंकित को जख्मी करने के मामले में पुलिस की टीम लगातार जांच कर रही है

By Prabhat Khabar Print | July 3, 2024 1:04 AM

संवाददाता, पटना

पाटलिपुत्र थाने के नेहरू नगर में लखीसराय पाॅलिटेक्निक काॅलेज से रिटायर्ड प्रिंसिपल स्व. चंद्रशेखर की पत्नी रंजना देवी की गला दबाकर हत्या और बेटी अंकित को जख्मी करने के मामले में पुलिस की टीम लगातार जांच कर रही है. पुलिस को इस मामले में यह जानकारी मिली है कि अपराधियों ने हत्या करने के एक घंटे पूर्व पाटलिपुत्र इलाके के ही एक दुकान से तीन नये-नये गमछे मुंह छिपाने के लिए खरीदा था. इसके बाद वे तीनों रंजना देवी के घर पर पहुंचे और हत्या कर निकल गये. पुलिस सीसीटीवी कैमरा का वीडियो फुटेज खंगालते हुए दुकान तक जा पहुंची. लेकिन अपराधियों की जानकारी फिलहाल नहीं मिल पायी है. अपराधी हत्या करने के बाद पैदल ही भागे थे. हालांकि हर जगह वे लोग गमछा से मुंह को ढंक कर रखा है. मंगलवार को पुलिस टीम फिर से घटनास्थल पर पहुंची और दो दर्जन से अधिक सीसीटीवी कैमरे के फुटेज को खंगाला. इधर, पुलिस ने रंजना देवी की बेटी अंकिता व मनीषा से भी पूछताछ की. लेकिन उन लोगों ने किसी से विवाद होने की जानकारी नहीं दी है. जिसके कारण फिलहाल यह केस पुलिस के लिए ब्लाइंड साबित हो रहा है. लेकिन जिस तरह से घटना हुई है, वह इस बात को इंगित करता है कि पहले से ही रंजना देवी की हत्या की योजना बन गयी थी. साथ ही इस मामले का कारण जमीन या लाखों रुपये का विवाद भी कारण हो सकता है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version